22.2 C
Dehradun
Monday, August 25, 2025


spot_img

यूक्रेन के ड्रोन हमले से रूस के परमाणु बिजलीघर में लगी आग, बिजली उत्पादन क्षमता हुई आधी

नई दिल्ली। यूक्रेन ने रविवार को रूस के कु‌र्स्क इलाके में स्थित परमाणु बिजलीघर पर ड्रोन हमला कर उसे नुकसान पहुंचाया है। हमले से बिजलीघर के ट्रांसफार्मर में आग लग गई जिससे रिएक्टर नंबर तीन की बिजली उत्पादन क्षमता घटकर आधी रह गई। यह संयंत्र रूस के सबसे बड़े परमाणु बिजलीघरों में शामिल है और यूक्रेन की सीमा से महज 60 किलोमीटर दूर स्थित है। हमले के बाद क्षेत्र में विकिरण का स्तर सामान्य है। हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है। रूस के रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि रविवार को दर्जन भर इलाकों में हमले के लिए भेजे गए 95 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए गए।
कु‌र्स्क के परमाणु बिजलीघर की ओर आए कई ड्रोन रूसी एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराए लेकिन एक ड्रोन बिजलीघर पर हमले में सफल रहा। अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आइएईए) ने कहा है कि उसे पूरे घटनाक्रम की जानकारी है।
बिजलीघर के आसपास विकिरण का स्तर सामान्य है। युद्ध में हमेशा परमाणु संयंत्रों पर हमलों से बचा जाना चाहिए और उनकी सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी चाहिए। यूक्रेनी सीमा से करीब एक हजार किलोमीटर दूर लेनिनग्राद इलाके में स्थित उस्त-लूगा बंदरगाह पर यूक्रेन ने 10 ड्रोन से हमले की कोशिश की। इलाके के गवर्नर एलेक्जेंडर ड्रोजडेन्को ने बताया गया है कि मार गिराए गए ड्रोन का मलबा एक टर्मिनल पर गिरने से वहां आग लग गई जिससे उठने वाला धुंआ आकाश में छा गया।
वहां पर आग बुझाने के उपाय प्रयोग में लाए जा रहे हैं। बाल्टिक सागर पर बने इस बंदरगाह से रूस बड़ी मात्रा में तेल, गैस और नेफ्था का निर्यात करता है। यहां पर ईंधन की भंडारण विशाल सुविधा है। यूक्रेनी ड्रोन हमले से रूस के दक्षिण में स्थित शहर सिजरैन के औद्योगिक क्षेत्र में भी आग लग गई और एक बच्चा घायल हुआ है।
जबकि यूक्रेनी सेना का दावा है कि उसने सिजरैन की आयल रिफायनरी को निशाना बनाया है। रिफायनरी का उत्पादन ठप हो गया है। यूक्रेन के ड्रोन हमलों के चलते शनिवार-रविवार रात कई घंटे तक रूस के कई हवाई अड्डों पर यातायात बाधित रहा।
यूक्रेन के स्वतंत्र अस्तित्व में आने की रविवार को 34 वीं वर्षगांठ मनाई गई। रविवार को ही कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के विशेष दूत कीथ केलोग भी कीव पहुंचे। कार्नी ने यूक्रेन में शांति के लिए हर तरह का सहयोग देने की घोषणा की।
उन्होंने जरूरत पड़ने पर सुरक्षा गारंटी के तहत तैनात होने वाली बहुराष्ट्रीय सेना में कनाडा के सैनिक भेजने की संभावना से भी इन्कार नहीं किया। उन्होंने सितंबर में कनाडा से यूक्रेन को 72 करोड़ डालर की मदद मिलने का आश्वासन दिया।
कनाडा ने यूक्रेन के साथ मिलकर ड्रोन बनाने वाला कारखाना लगाने का समझौता किया है। कार्नी ने कीव में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में भी शिरकत की। इस मौके पर 11वीं सदी में बने गिरजाघर के नजदीक स्थित सोफिया स्क्वेयर पर आयोजित समारोह में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा, हम साढ़े तीन वर्ष से जारी युद्ध को खत्म करने के लिए प्रयास कर रहे हैं। लेकिन हम सुरक्षा गारंटी भी चाहते हैं जिससे भविष्य में न हमें युद्ध झेलना पड़े और न ही हमें युद्ध की धमकी दी जाए। रविवार को रूस और यूक्रेन ने एक-दूसरे के 146 बंदियों की अदलाबदली भी की।

spot_img

Related Articles

Latest Articles

जस्टिस जेबी पारदीवाला के आदेशों से सुप्रीम कोर्ट में उलझन, चीफ जस्टिस को करना...

0
नई दिल्ली: देश की सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश जेबी पारदीवाला के फैसलों ने खुद कोर्ट को उलझन में डाल दिया है। ये मामला...

प्रधानमंत्री मोदी बोले, सरकार का ध्यान रोजगार के अधिकतम अवसर पैदा करने पर

0
नई दिल्ली:  अहमदाबाद में एक कार्यक्रम को वीडियो लिंक के जरिए संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमने स्किल इंडिया मिशन शुरू...

मंत्रियों की गिरफ्तारी वाले बिल पर टीएमसी-सपा के बाद AAP भी JPC से बाहर

0
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों को हटाने वाले विवादित विधेयकों की जांच के लिए बनी जेपीसी का आम आदमी पार्टी ने बहिष्कार किया है।...

नैनीताल में मतपत्र मामले में मुकदमा, गोपनीयता भंग करने का आरोप

0
नैनीताल। जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव में मतपत्र की गोपनीयता भंग किए जाने के मामले में वीडियोग्राफर पर मुकदमा दर्ज किया गया...

प्रोटोकॉल तोड़ जनता के बीच पहुंचे सीएम धामी, आपदा प्रभावितों की सुनी समस्याएं, हरसंभव...

0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज थराली में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया एवं आपदा प्रभावित लोगों से भी मिले। इस...