
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के चलते जहाँ कॉलेज में ऑनलाइन पढाई करवाई जा रही हैं वहीँ अब एग्जाम को लेकर भी उच्च शिक्षा विभाग ने संभावित कार्यक्रम जारी कर दिया है. फिलहाल उच्च शिक्षा विभाग ने डिग्री कॉलेजों में परीक्षा की तिथि 1 जुलाई तय की है. आगामी कुछ दिनों में फाइनल डेट शीट जारी कर दी जाएगी. उत्तराखंड के प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा आनंद वर्द्धन ने बताया कि उत्तराखंड में सभी शिक्षण संस्थानों में लगभग 80 प्रतिशत सिलेबस पूरा हो चूका है. वर्तमान में भी ऑनलाइन क्लास के जरिये कोर्स पूरा कराया जा रहा है.

वर्तमान परिस्थितियों के हिसाब से 7 जून तक सभी कॉलेजों का सिलेबस पूरा हो जायेगा. जिसके बाद प्रदेश के उच्च शिक्षण संस्थानों में 1 जुलाई से परीक्षा शुरू कर दी जाएगी. इसी क्रम में शासन द्वारा प्रदेश के समस्त कुलपति और निदेशक उच्च शिक्षा को आदेश जारी करते हुए 1 जुलाई से परीक्षायें आयोजित कर एक महीने में परीक्षा पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं. प्रमुख सचिव आनंद बर्द्धन की तरफ से जारी आदेश में लिखा गया है कि सभी कॉलेज 1 अगस्त से नए सत्र शुरू कर क्लास शुरु कराने के लिए होमवर्क शुरू कर दें ताकी 1 सितंबर से नये एडमिशन शुरू किये जा सकें. आदेश में यह भी कहा गया है कि डिग्री कॉलेजों के ग्रीष्म कालीन अवकाश के लिये अळग से आदेश जारी किया जायेगा
Facebook Comments