
उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार ने प्राइवेट लैब में कोरोना टेस्ट कराने वाले आम जनता को बड़ी राहत दी है. प्रदेश में कोरोना टेस्ट के दाम तय कर लिए हैं. राज्य सरकार ने बुधवार देर शाम आदेश जारी करते हुए रैपिड एंटीजन टेस्ट के दामों को तय करते हुए 679 रूपए कर दिया है. उत्तराखंड के सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में NABS / NABL सर्टिफाइड लैब्स में सिर्फ ₹में है एंटीजन टेस्टिंग करनी होगी. आपको बताते चलें फिलहाल देहरादून में मात्र 5 प्राइवेट लैब में एंटीजन की व्यवस्था थी इधर प्रदेश में फिलहाल 719₹ एंटीजन टेस्ट के लिए जा रहे थे. इससे पूर्व 29 सितंबर को राज्य सरकार ने एंटीजन टेस्ट की दर को 1000 से 1200 घटाकर 719₹ नियत किया था अब एक बार फिर से रैपिड एंटीजन टेस्ट के दामों को घटाया गया है.

ये भी पढ़ें: देहरादून में 3 दशक तक पेयजल आपूर्ति का इंतजाम, CM त्रिवेंद्र ने जताया के केंद्र का आभार
Facebook Comments