
उत्तराखंड में आज कोरोना वायरस के 482 मामले सामने आए हैं. जबकी दुःखद बात यह है कि प्रदेश में आज कोरोना से 12 लोगों की मौत हो गई है. पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 72 हजार के पार पहुंच गया है. बुधवार देर शाम जारी हेल्थ बुलिटिन के अनुसार उत्तराखंड में आज 294 नए मामले सामने आए जिसके बाद उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या 72642 पहुंच चुकी है. इधर आज प्रदेश में 12 लोगों के मौत के बाद कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 1185 हो गया है. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना का पाजिटिविटी रेट 5.68 हो गया है. जबकी रिकवरी रेट 91 परसेंट हो गया है.

पूरे प्रदेश में आज 444 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं. अबतक कुल 66147 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. प्रदेश में ऐक्टिव केस की संख्या 4658 हो चुकी है. बुधवार को आए कोरोना के नये मामलों के बाद अबतक कोरोना के मौत के आंकड़ों में अल्मोड़ा में 13, बगेश्वर में 9, चमोली में 9, चम्पावत में 6, देहरादून में 655, हरिद्वार में 113, नैनीताल में 167, पौड़ी में 43, पिथौरागढ़ में 19, रुद्रप्रयाग में 7, टिहरी में 9, ऊधमसिंह नगर में 103 एवं उत्तरकाशी में12 मामले शामिल हैं. अब तक अधिकतम एक दिन में मौत का आंकड़ा 20 तक भी पहुच चूका है.
Facebook Comments