देहरादून: उत्तराखण्ड के कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों से सुबह और शाम कड़ाके की ठंड सताने लगी है। उत्तराखंड में 26 दिसंबर से मौसम बदलने जा रहा है। बता दें राज्य में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 26 और 27 दिसंबर को उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में बारिश के आसार हैं। 28 और 29 दिसंबर को कुमाऊं और इससे सटे गढ़वाल के इलाकों में बारिश और बर्फवारी की आशंका जताई गई है जबकि 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। इस बीच मैदानों में भी सर्द हवाएं कंपकंपी बढ़ा सकती हैं।