12.7 C
Dehradun
Saturday, January 17, 2026


इंडिगो ने 3-5 दिसंबर की रद्द उड़ानों का किया पूरा रिफंड, ट्रैवल वाउचर भी दिए

नई दिल्ली। घरेलू विमान सेवा इंडिगो ने 3 से 5 दिसंबर के बीच रद्द हुई सभी उड़ानों के लिए प्रभावित यात्रियों का रिफंड पूरी तरह से प्रक्रिया कर दिया है, यह जानकारी नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने शुक्रवार को दी। डीजीसीए ने कहा कि वह लगातार इंडिगो के साथ यात्रियों को रिफंड और मुआवजा देने के संबंध में संपर्क में है। डीजीसीए के अनुसार, इंडिगो ने सभी रद्द उड़ानों के लिए रिफंड मूल भुगतान स्रोत पर भेज दिया है।
इसके अतिरिक्त, प्रभावित यात्रियों के लिए जेस्चर ऑफ केयर योजना के तहत दो 5,000 रुपये के ट्रैवल वाउचर भी दिए जा रहे हैं, जिनकी वैधता 12 महीने की होगी। डीजीसीए नियमों के अनुसार, विमानन कंपनियों को उड़ानों रद्द होने, देरी या बोर्डिंग रोकने की स्थिति में यात्रियों को सुविधाएं और मुआवजा देना अनिवार्य है। हालांकि, सोशल मीडिया पर कुछ यात्रियों ने अभी भी रिफंड न मिलने की शिकायतें दर्ज कराई हैं। एक यात्री ने लिखा 10 दिन पहले रिफंड के लिए सबमिशन किया, लेकिन अभी तक पैसे नहीं आए।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने 9 दिसंबर को संसद में बताया था कि इंडिगो को यात्रियों को जल्दी रिफंड जारी करने का आदेश दिया गया था और 750 करोड़ रुपये से अधिक राशि यात्रियों तक पहुंच चुकी है। इस बड़े पैमाने पर उड़ान रद्द होने की घटनाओं की जांच के लिए डीजीसीए ने संयुक्त निदेशक जनरल संजय के. ब्रहमाने की अध्यक्षता में चार सदस्यीय समिति बनाई थी। समिति ने 27 दिसंबर को अपनी रिपोर्ट जमा की थी। मंत्री राममोहन नायडू ने कहा हम इस स्थिति को हल्के में नहीं ले रहे हैं। जांच जारी है और सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा न हो।
मुंबई से क्राबी जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट में तीन घंटे से अधिक की देरी होने से चालक दल के सदस्यों और यात्रियों के बीच तीखी बहस हो गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है। इसमें यात्री चालक दल के सदस्यों पर गुस्सा जाहिर करते दिख रहे हैं। यात्रियों ने आरोप लगाया कि फ्लाइट में देरी को लेकर उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई। वहीं, इंडिगो ने शुक्रवार को कहा, दो यात्रियों ने गलत बर्ताव किया। क्राबी जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई1085 शुरू में मुंबई से लेट हुई। इसकी कई वजहें जैसे आने वाले एयरक्राफ्ट का देर से आना, एयर ट्रैफिक जाम रही । फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट flightradar24.com के मुताबिक, इंडिगो की फ्लाइट 6ई1085 सुबह 4.05 बजे मुंबई से रवाना होनी थी, लेकिन यह सुबह 7.45 बजे रवाना हुई। बता दें कि बीते साल दो दिसंबर से नौ दिसंबर के बीच देश भर में हर दिन इंडिगो की सैकडों फ्लाइट्स रद्द कर दी गईं थी। इससे लाखों यात्री देश भर के हवाई अड्डों पर फंसे रहे।

spot_img

Related Articles

Latest Articles

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा जारी, हिंदू शिक्षक के घर में लगाई आग

0
नई दिल्ली। बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा जारी है। सिलहट के गोवाईंघाट में हिंदू शिक्षक बीरेंद्र कुमार डे के घर में आग लगा...

बंगाल में निपाह वायरस से संक्रमित दो नर्सों में से एक की हालत ठीक,...

0
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में निपाह वायरस से संक्रमित दो नर्सों में से एक की हालत में सुधार हुआ है, जबकि दूसरी नर्स की स्थिति...

भ्रष्टाचार पर मुख्यमंत्री धामी का प्रहार जारी, हरिद्वार में रिश्वत लेते जिला पूर्ति अधिकारी व...

0
हरिद्वार/देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के स्पष्ट निर्देशों एवं जीरो टॉलरेंस ऑन करप्शन की नीति के तहत प्रदेश में भ्रष्टाचार के विरुद्ध लगातार सख्त...

एमडीडीए की बड़ी कार्रवाई : 40 बीघा अवैध प्लॉटिंग पर चला ध्वस्तीकरण का बुलडोज़र

0
देहरादून: मसूरी–देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) द्वारा प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत अवैध प्लॉटिंग के विरुद्ध निरंतर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में प्राधिकरण की...

पांवटा साहिब-बल्‍लूपुर चार लेन एनएच परियोजनाः सुरक्षित, सुगम और भविष्य-उन्मुख कनेक्टिविटी की ओर एक...

0
देहरादून। पांवटा साहिब-देहरादून कॉरिडोर उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश को जोड़ने वाला एक अत्यंत महत्वपूर्ण मार्ग है, जिस पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में यात्री, औद्योगिक...