निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 14 फरवरी को उत्तराखंड की सभी 70 विधान सभा क्षेत्रों के 11,697 पोलिंग बूथों पर मतदान शान्तिपूर्वक सम्पन्न हो चुका है। इसी क्रम में आयोग ने मतदान के दो दिन बाद संशोधित आँकड़े जारी किए हैं। उत्तराखंड में इस बार 65.37 प्रतिशत मतदान हुआ है।
हरिद्वार में सबसे ज्यादा 74.77 प्रतिशत हुआ मतदान
उत्तरकाशी में 68.48 प्रतिशत
चमोली में 62.38 प्रतिशत
रुद्रप्रयाग 63.16 प्रतिशत
पौड़ी 54.97 प्रतिशत
टिहरी 56.34 प्रतिशत
देहरादून 63.16 प्रतिशत
उधम सिंह नगर 72.27 प्रतिशत
पिथौरागढ़ 60.88 प्रतिशत
बागेश्वर 63.00 प्रतिशत
अल्मोड़ा 53.71 प्रतिशत
चंपावत 62.66 प्रतिशत
नैनीताल 66.35 प्रतिशत