उत्तराखंड शासन ने आज विधिवत तौर पर उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड में उत्तराखंड के चार धामों से जुड़े पुजारी, हक हकूकधारियों के साथ ही देश के तीन उद्योगपतियों को बोर्ड में बतौर सदस्य नामित किया है। उत्तराखंड देवस्थानम बोर्ड में राज्य सरकार ने कुल 8 नए सदस्यों को नामित किया है जिसमें हक हकुक धारियों में से आशुतोष डिमरी, श्रीनिवास पोश्ती, कृपाराम सेमवाल, जय प्रकाश उनियाल, गोविंद सिंह पंवार को चार धाम देवस्थानम बोर्ड का सदस्य नामित किया गया है.
सचिव संस्कृत धर्मस्व एवं तीर्थाटन दिलीप जावलकर द्वारा इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है. इसके अलावा प्रदेश सरकार ने देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड में लंबे समय से बद्रीनाथ केदारनाथ में दान देने वाले देश के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी के पुत्र अनंत अंबानी, जिंदल ग्रुप के सज्जन जिंदल, दिल्ली के महेंद्र शर्मा को हिंदू धार्मिक व्यवस्था में विशेष रूचि रखने वाले उद्योगपति के रूप में बतौर सदस्य शामिल किया गया है.