देश में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है। सवाल यही है कि क्या इस बार भी दूसरी लहर जितना नुकसान होगा…!वही मशहूर गायिका भारत रत्न लता मंगरेशकर कोरोना संक्रमित हो गई हैं। 92 साल की लता मंगेश्कर को मु्बई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ICU में उनका इलाज चल रहा है। उनमें हल्के लक्षण मिले हैं, लेकिन उम्र अधिक होने के कारण खतरा बताया जा रहा है।
डॉक्टरों की एक विशेष टीम नजर रखे हुए हैं। मुंबई में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। अब तक कई बड़ी हस्तियां संक्रमित हो चुकी हैं। लता मंगेशकर के संक्रमित होने और अस्पताल में भर्ती होने की खबर सामने आने के बाद प्रशंसकों ने उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना शुरू कर दी है।