अर्जुन सिंह भंडारी
कोरोना के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस के मिशन हौसले को सफल बनाने को जनपद पौड़ी गढ़वाल के सभी थाना टीम सहित ग्राउंड जीरो पर तैनात सुरक्षाकर्मी अग्रिम मोर्चे पर खड़े होकर मिशन हौसले को सफल बनाने को यथासंभव प्रयास कर रहे है. जिस क्रम में आज श्रीनगर महिला थाना पुलिस टीम द्वारा मिशन हौसले के तहत आम जनता की सहायता की रीत को निष्ठा से निभाते हुए जरूरतमंद व गरीब ग्रामीणों की राशन सामग्री पहुँचाने में तत्परता दिखाई.
इस क्रम में कल जनपद के श्रीनगर महिला थाना को ग्राम डुंगरी के क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रमोद राणा व ग्राम प्रधान सुरभी रावत निवासी फरासू द्वारा उनके क्षेत्र में गरीब व जरूरतमंद बुजुर्ग महिलाओं व पुरुषों के पास खाने के लिए राशन उपलब्ध न होने की जानकारी दी.उन्होंने बताया कि क्षेत्र के गरीब ग्रामीणों के पास कमाने का कोई साधन नही है जिसकी वजह से जनके घर मे राशन आदि की दिक्कत हो रही है. उनके द्वारा महिला थाना से ग्रामीणों की सहायता के अनुरोध करने पर थाना पुलिस टीम द्वारा उनकी सहायता का आश्वासन देते हुए तत्पर कार्यवाही करते हुए ग्राम मंडोली, पैनगॉव, फरांसू, डुंगरीपंत, कलीगढ़पर जाकर 6 स्थानीय जरूरतमंद व्यक्तियों को थाने में बने कम्यूनिटी बास्केट के माध्यम से आटा,चावल, दाल, तेल,नमक, चीनी, चायपत्ती, मसाले, सब्जी, साबुन सामग्री वितरित किए गए . महिला थाना द्वारा ग्रामीणों को भविष्य में भी कोई दिक्कत होने पर उनसे संपर्क करने पर उनकी सहायता का आश्वासन दिया. ग्रामीणों द्वारा महिला थाना टीम का आभार व्यक्त किया गया.