उत्तराखंड में कल से स्कूलों को खोलने के बजाए 12 जुलाई से स्कूलों खोलने लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं. इसके साथ ही प्रदेश के शासकीय एवं अशासकीय (सहायता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षकों को कोविड-19 के अन्तर्गत Frontline Workers के रूप में वर्गीकृत करते हुये प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण (Vaccination) कराये जाने के सम्बन्ध में शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं. शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने महा निदेशक शिक्षा को आदेश जारी करते हुए कहा है कि उपर्युक्त विषय के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि शिक्षण व्यवस्था किसी भी सामाजिक विकास की मूलभूत संरचना है, जिसका विकास शिक्षकों के माध्यम से ही संभव है.
आदेश में कहा गया है कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत राज्य के बच्चों का शैक्षिक हित एवं राज्य की शिक्षण व्यवस्था प्रतिकूल रूप से प्रभावित हुई है. अतः राज्य की शैक्षिक व्यवस्था के समुचित संचालन के दृष्टिगत मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि प्रदेश के शासकीय / अशासकीय सहायता प्राप्त) विद्यालयों के शिक्षकों को कोविड-19 के अन्तर्गत Frontline Workers के रूप में वर्गीकृत करते हुये प्राथमिकता के आधार पर उनका टीकाकरण (Vaccination) कराया जाना सुनिश्चित करें.