उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर सामने आ रही है प्रदेश के 21 उपनल कर्मियों हेतु सरकार द्वारा समान कार्य समान वेतन को लेकर दिए गए आश्वासन के बाद कैबिनेट द्वारा गठित उपसमिति की अहम बैठक कुछ देर बाद आयोजित की जाएगी. जिसमें तमाम विभागों से जुड़े प्रशासन के आला अधिकारी शामिल होंगे. सूत्रों की मानें तो सरकार उपनल कर्मियों के अलग अलग मद में कटने वाले जीएसटी की व्यवस्था को समाप्त करते हुए एक मुस्त अलग-अलग श्रेणी में वेतनमान तय करने पर विचार कर रही है.
इसके साथ ही हर 3 महीने में मिलने वाले प्रोत्साहन भत्ते को भी वेतनमान के साथ ही नियत किया जाएगा, ताकि अलग-अलग श्रेणी में काम कर रहे उपनल कर्मियों को नियमित एकमुश्त वेतन मिल सके. इधर ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत ने बीते गुरुवार को उपनल महासंघ के तमाम पदाधिकारियों से बातचीत करते हुए उन्हें इस दिशा में सरकार की तरफ से सकारात्मक आश्वासन दिया है. हरक सिंह रावत ने उपनल महासंघ के तमाम पदाधिकारियों को इस बात का भी आश्वासन दिया है कि सरकार कई मुद्दों पर शिथिलीकरण करने के लिए तैयार है लेकिन अपने कर्मियों को भी सरकार के साथ खड़ा होकर इस कवायद में सकारात्मक भूमिका निभानी होगी.