24.6 C
Dehradun
Thursday, August 21, 2025


spot_img

बारिश से रुद्रप्रयाग में हालात अस्त व्यस्त, 14 सड़के बंद, केदारनाथ में निर्माण कार्य भी बंद |Postmanindia

नरेश भट्ट

पहाड़ों में बारिश से हालात अस्त व्यस्त हैं. ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाले अधिकांश मोटरमार्ग बारिश और भूस्खलन से बन्द पड़ गए हैं. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में जल भराव की स्थिति पैदा हो रही है. विकासखंड जखोली के केंद्र बिंदु कहे जाने वाले दर्जनों गांवों के बाजार मयाली में बारिश से जल भराव की स्थिति बनी हैं. यहां सड़क किनारे नालियों का निर्माण न होने से यह दिक्कत आ रही है. तीन दिनों से मयाली-देवल-राजकीय महाविद्यालय जखोली मोटरमार्ग भी बन्द पड़ा हुआ है. बदरीनाथ हाईवे और केदारनाथ हाईवे पर भी गुरुवार को आवाजाही प्रभावित होती रही. सिरोबगड़ और मेदनपुर में मलबा आने से हाईवे बाधित रहे. लगातार हो रही बारिश से जिले की 14 ब्रांच सड़कें भी बंद पड़ी हैं. वहीं केदारनाथ धाम में लगातार बारिश जारी है, जिस कारण पांच दिनों से निर्माण कार्य भी बंद पड़े हुए हैं.

बता दें कि पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के कारण जन जीवन काफी प्रभावित हो गया है. बद्रीनाथ हाईवे सिरोबगड़ में मलबा आने के कारण कई बार बंद होता रहा, जबकि केदारनाथ हाईवे पर भी मेदनपुर में मलबा आने से आवाजाही बाधित रही. हालांकि एनएच की श्रीनगर और रुद्रप्रयाग डिविजन ने दोनों हाईवे पर मलबा हटाकर घंटों बाद आवाजाही शुरू कराई. बारिश होने से हाईवे पर कई स्थानों पर दिनभर दिक्कतें होती रही. लगातार हो रही बारिश के कारण जिले में लोनिवि रुद्रप्रयाग डिविजन की दस सड़कें बंद हैं, जबकि लोनिवि ऊखीमठ डिविजन की चार सड़कें बंद है. इन सभी सड़कों को खोलने का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाले अधिकांश मोटरमार्ग बारिश और भूस्खलन से बन्द पड़ हुए हैं. ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में जल भराव की स्थिति पैदा होने से राहगीरों को चलने में दिक्कतें हो रही हैं. विकासखंड जखोली के केंद्र बिंदु कहे जाने वाले दर्जनों गांवों के बाजार मयाली में बारिश से जल भराव की स्थिति बनी हैं.

यहां सड़क किनारे नालियों का निर्माण न होने से यह दिक्कत आ रही है. तीन दिनों से मयाली-देवल-राजकीय महाविद्यालय जखोली मोटरमार्ग भी बन्द पड़ा हुआ है. प्रशासन के मुताबिक सड़कों को खोलने का कार्य जारी है. वहीं दूसरी ओर धाम में चल रहे दूसरे चरण के सभी पुनर्निर्माण कार्य हुए ठप्प पड़ गए हैं. बारिश के कारण निर्माण कार्यो को करना मुश्किल हो रहा है. धाम में जब मौसम साफ होगा, तभी कार्यो को शुरू किया जायेगा.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस का राजभवन कूच, प्रीतम सिंह समेत कई नेताओं की गिरफ़्तारी

spot_img

Related Articles

Latest Articles

म्यांमार के शहर डेमोसो पर दो साल बाद फिर से सेना का कब्जा

0
बैंकॉक: म्यांमार की सेना ने पूर्वी काया राज्य के डेमोसो शहर को लगभग दो साल बाद विपक्षी सशस्त्र बलों से फिर से अपने नियंत्रण...

पैसा लगाकर खेले जाने वाले ऑनलाइन गेम पर प्रतिबंध लगाने वाला बिल लोकसभा से...

0
नई दिल्ली: लोकसभा ने बुधवार को पैसे से खेले जाने वाले ऑनलाइन गेम पर प्रतिबंध लगाने से जुड़ा विधेयक पारित कर दिया। इसका मकसद...

भारत ने लिपुलेख दर्रे को लेकर नेपाल की आपत्ति खारिज की, दावे को पूरी...

0
नई दिल्ली: भारत-चीन द्वारा लिपुलेख दर्रे से व्यापार शुरू करने के फैसले पर नेपाल की आपत्ति से सीमा विवाद फिर से चर्चा में आ...

हम कामकाज रोककर आपदा पर करते चर्चा, विपक्ष ने जनता का पैसा बर्बाद कियाः...

0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा हम नियम-310 के अंतर्गत सदन का कामकाज रोककर आपदा पर चर्चा करते, सरकार तैयार भी थी लेकिन...

अमृत भारत स्टेशन योजना अंतर्गत उत्तराखंड के 11 स्टेशन चयनित; प्रमुख स्टेशनों पर कार्य...

0
देहरादून: केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को लोक सभा में नैनीताल के सांसद अजय भट्ट द्वारा पूछे गए एक प्रश्न का उत्तर...