देहरादून: महिला से कुत्ते के बच्चे के नाम पर 66 लाख रुपये ठगने वाले विदेशी नागरिक को बंगलुरू से गिरफ्तार कर लिया है। अंतरराष्ट्रीय साइबर ठग से 12 से अधिक मोबाइल फोन, सिम कार्ड्स, लैपटॉप, एटीएम कार्ड्स और अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण बरामद हुए हैं। साथ ही एसटीएफ ने 13 लाख रुपये भी एकाउंट में फ्रीज कर दिए हैं।
आपको बता दें कि सेंट्रल अफ्रीका का अंतराष्ट्रीय साइबर ठग रिपब्लिक ऑफ कैमरून निवासी डिंग बोबगा क्लोवेस उर्फ बॉबी इब्राहिम बंगलुरू में बैठकर साइबर ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। जुलाई महीने में बंजारावाला निवासी एक महिला ने अपनी बेटी को जन्मदिन गिफ्ट देने के नाम पर जस्ट डायल पर असम से गोल्डन रिटरेवियर नस्ल का कुत्ता मंगवाया था। शातिर ने कुत्ते की कीमत 15 हजार रुपये बताई और बाद में सुरक्षा शुल्क, शिपिंग टैक्स आदि के नाम पर 66 लाख रुपये ठग लिए थे।