देहरादून: उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में राज्य के नैनीताल और पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। अलर्ट को देखते हुए पिथौरागढ़ जिला प्रशासन को सतर्क रहने की जरुरत है। मौसम करवट बदल रहा है।
बता दें कि भारी बारिश के कारण कुमाऊं में टनकपुर में शारदा नदी उफान पर आ गई। जिसके बाद शारदा चुंगी कॉलोनी में घरों में पानी घुस गया। पुलिस-प्रशासन ने नदी किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट किया है। इन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार इन दो जिलों के अलावा राज्य के अन्य जिलों में भी तेज गर्जना के साथ हल्की से मध्यम बारिश की आशंका है। देहरादून समेत आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।