देहरादून: उत्तराखंड से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को भेज दिया है। इसके चलते उन्होंने पिछले दिनों दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी।
उत्तराखंड में उनके कार्यकाल को तीन साल पूरे हो चुके हैं। पिछले दिनों उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान लिए गए फैसलों की जानकारी भी मीडिया को दी थी। तब से ही अटकलें लगाई जा रही थी। इस अवधि में वह राज्य में महिलाओं के हितों को लेकर खासी मुखर रही हैं।
वही चर्चाएं इस बात की है कि राजपाल बेबी रानी मौर्य आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश राजनीति में सक्रिय होना चाहती हैं जिसके चलते उन्होंने उत्तराखंड के राज्यपाल पद से इस्तीफा दिया है। यह अटकले लगाई जा रही है लेकिन इसमें कितनी सत्यता है यह भविष्य के गर्भ में है।