रुद्रपुर: IPL मैच शुरु होते ही सट्टेबाजी का खेल भी धड़ल्ले से चल रहा है। ताजा मामला रुद्रपुर का है, जहां कोतवाली पुलिस ने देर रात कार में बैठकर सट्टा खिला रहे सटोरिये को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि एएन झा इंटर कॉलेज के पास एक शख्स आईपीएल मैच में लोगों के पैसे लगा रहा है। जिसपर टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर दबिश दी तो कार से एस शख्स 9 लाख रुपए कैश और 4 मोबाइलों के साथ धर दबोचा।
पुलिस पुछताछ में आरोपी ने अपना नाम भुवनेश्वर कोली निवासी रम्पुरा वार्ड नंबर 8 रुद्रपुर बताया। आरोपी के पास एक डायरी भी मिली जिसमें उसके द्वारा मैच का विवरण लिखा गया था। आरोपी ने बताया कि रुद्रपुर के ही 2 लोग जो उसके परमानेंट ग्राहक हैं वो सबसे अधिक सट्टा लगाते हैं। पुलिस इन दोनों और डायरी में मिले दूसरे नामों की तलाश कर रही है।