देहरादून: उत्तराखंड वन विभाग में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ी करवाई की है. प्रदेश के फ़ॉरेस्ट चीफ समेत कई अधिकारियों को बदला गया है. वन मंत्री की संस्तुति पर मुख्यमंत्री ने विभाग के कुछ अधिकारियों पर जाँच भी बिठाई गई है. अब विनोद कुमार नए वन विभाग के मुखिया बनाए गए हैं, जबकि राजीव भरतरी को वन प्रमुख से हटाया गया है.
इसके अलावा अनूप मलिक से प्रमुख वन संरक्षक वन्यजीव का अतिरिक्त प्रभार हटाया गया, जबर सिंह सुहाग को मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक की जिम्मेदारी हटाई गई, जबकि निशांत वर्मा को मुख्य वन संरक्षक वन संरक्षण और वनाग्नि एवं आपदा प्रबंधन जिम्मेदारी दी गई.
पराग मधुकर धकाते को मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक उत्तराखंड का अतिरिक्त प्रभार दिया गया. अशोक कुमार गुप्ता को वन संरक्षक शिवालिक वृत्त की जिम्मेदारी दी गई. वहीं धर्मेश कुमार सिंह को वन संरक्षक अपर निदेशक उत्तराखंड वानिकी प्रशिक्षण अकादमी एफ एफ टी हल्द्वानी की जिम्मेदारी. दीप चंद्र आर्य बने वन संरक्षक पश्चिमी वृत्त हल्द्वानी की ज़िम्मेदारी और अखिलेश तिवारी को वन संरक्षक निदेशक नंदा देवी बायोस्फीयर रिजर्व की जिम्मेदारी दी गई.