रूड़की: रुड़की के सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में हरिद्वार रोड स्थित शेरपुर गांव के निकट एक गोदाम में संदिग्ध हालात में आग लग गई। गोदाम से आग की लपटें उठने की सूचना किसी ने दमकल टीम को दी, जिसके बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश में जुट गई।
दमकल विभाग की टीम को आग बुझाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं, आग से काफी नुकसान होने की बात सामने आई है। घटना को लेकर काफी देर तक मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। आग लगने की घटना रात करीब ढाई बजे की बताई जा रही है।