देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम करवट बदली है। बता दें कि देहरादून समेत कई जिलों में शनिवार सुबह से कहीं-कहीं बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। शनिवार को मसूरी, धनोल्टी, नैनीताल की ऊंची पहाड़ियों सहित अन्य जिलों में भी बर्फबारी हुई। केदारनाथ-गंगोत्री सहित चारधाम और ऊंचाई वाली जगहों पर बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के बाद प्रदेश में पारा गिरने से ठंड बढ़ गई है।शनिवार को मसूरी, धनोल्टी, नैनीताल की ऊंची पहाड़ियों सहित अन्य जिलों में भी बर्फबारी हुई। केदारनाथ-गंगोत्री सहित चारधाम और ऊंचाई वाली जगहों पर बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के बाद प्रदेश में पारा गिरने से ठंड बढ़ गई है। ठंड के कारण लोग घरों में दुबक गए हैं।
मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश एवं बर्फबारी का यलो अलर्ट किया है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 23 जनवरी को देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, नैनीताल तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है, जबकि राज्य के देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी ,उधम सिंह नगर, चंपावत तथा नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है। अधिकांश स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी हो सकती है। वहीं 2000 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी होने की संभावना है।