देहरादून: उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से बारिश- बर्फबारी के बाद पारा गिर गया था, जिससे समूचा प्रदेश शीतलहर की ठंड की चपेट में है। बुघवार को मैदानों में कहीं-कहीं सुबह हल्की धूप खिली, लेकिन दोपहर बाद आसमान में बादलों ने डेरा डाल दिया।
मौसस विभाग के मुताबिक गुरुवार को मौसम शुष्क रहने की संभावना है। कहीं-कहीं आंशिक बादल छाए रह सकते हैं। उतराखंड के मैदानी क्षेत्रों कुछ भागों विशेषकर हरिद्वार व उधम सिंह नगर जनपदों में उथला कोहरा छाये रहने की संभावना है। पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं शीत दिवस की स्थिति को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसस विभाग के मुताबिक उत्तराखंड में अब एक फरवरी तक साफ रहेगा मौसम लेकिन ठंड में कोई कमी नहीं आएगी। मैदानों में घना कोहरा, पहाडों में पाले की वजह से ठंड में इजाफा होगा।