उत्तराखंड में कोविड काल में स्कूल संचालन को लेकर शासन ने आदेश जारी कर दिए हैं। प्रदेश में आगामी 31 जनवरी से स्कूल खोले जाएंगे जिसके तहत 10वीं 11वीं और 12वीं क्लास के छात्रों के भौतिक उपस्थिति के साथ कक्षा में चलेंगे। सचिव शिक्षा मीनाक्षी सुंदरम द्वारा जारी आदेश में लिखा गया है कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिनांक 21 दिसम्बर, 2021 तथा गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी आदेश संख्या-40-3/2020-DM-I (A) दिनांक 27 दिसम्बर, 2021 के प्रावधानों का संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार द्वारा पूर्व में जारी अपने आदेश संख्या: 933 / USDMA / 792 (2020)TC-2. दिनांक 22 जनवरी, 2022 के बिन्दु संख्या-12 में निम्नानुसार संशोधन किया जाता हैं।
Schools will open in Uttarakhand from January 31, these instructions have been issued by the government pic.twitter.com/aLyAlSMDBt
— Postmanindia (@postmanindia) January 27, 2022
आदेश में लिखा गया है कि राज्य के विद्यालयों (शासकीय, अशासकीय एवं निजी) में कक्षा 10 11 एवं 12 की भौतिक कक्षाएं (Physical Classes) दिनांक 31 जनवरी, 2022 से खुलेंगे। इस संदर्भ में विस्तृत दिशा-निर्देश विद्यालयी शिक्षा विभाग, उत्तराखण्ड शासन द्वारा पृथक से जारी किये जायेंगे। राज्य में आंगनबाड़ी केन्द्र एवं कक्षा-1 से कक्षा-9 तक के सभी विद्यालयों में अग्रिम आदेशों तक ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी एवं भौतिक कक्षाएं (Physical Classes) बन्द रहेंगे।