देहरादून: उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में रविवार को शीत दिवस रहने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार ज्यादातर पहाड़ी क्षेत्रों में पाला और मैदानी क्षेत्रों में कोहरा लगने के कारण ठंड में खासा इजाफा होगा। इसके चलते पूरे दिन शीत दिवस वाली स्थिति रह सकती है।
वहीं रविवार को देहरादून में सुबह घना कोहरा छाया, जिसके बाद धूप निकल आई। राज्य के पहाड़ी इलाकों में मौसम साफ बना रहा। हरिद्वार सहित मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं कोहरा छाया रहा। मौसम केंद्र के अनुसार हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल व देहरादून के मैदानी इलाकों में कोहरा छाया रह सकता है। इसके कारण सूरज देखने के लिए लोगों को इंतजार करना पड़ सकता है।