देहरादून: चुनाव परिणाम से पहले उत्तराखंड में एग्जिट पोल पर सभी की नजर है। सियासी दलों के दिग्गजों से लेकर जनता को भी इसका इंतजार है। नेताओं की मेहनत का नतीजा दस मार्च को आएगा। कौन जीतेगा कौन हारेगा, किसे मिलेगी कुर्सी और कौन बचा पाएगा अपना सियासी रसूख।
वहीं उत्तराखंड में अब चुनाव परिणाम के लिए बहुत कम समय रह गया है। ऐसे में दोनों राजनीतिक दल अपनी अपनी सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं लेकिन चुनाव के बाद लगभग हर जिले में सभी विधानसभा क्षेत्रों का हाल जानने के लिए पोस्टमैन इंडिया के उत्तराखंड की टीम ने पिछले 15 दिन से इस एग्जिट पोल को तैयार किया है। लगभग हर विधानसभा क्षेत्र से सैंपलिंग कर टेलिफोनिक इंटरव्यू और क्वेश्चन ईयर के जरिए लोगों से उनकी राय ली गई। जिसमें उत्तराखंड में कांग्रेस सरकार बनाती हुई नजर आ रही है।
वहीं भाजपा को वर्तमान सीटों के मुकाबले आधी सीटों को गंवाना पड़ रहा है जबकि बीएसपी हरिद्वार जिले में चमत्कारी रूप से 2 से 3 सीटों पर बढ़त बनाते हुए दिख रही है। इसके अलावा गढ़वाल की 2 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार और एक सीट पर यूकेडी भी बढ़त बना सकती है।
देखें आंकड़े…
भाजपा 27 से 29 सीट
कांग्रेस से 30 से 38
बीएसपी 2 से 3 सीट
अन्य एवं यूकेडी 2 से 3 सीट
आम आदमी पार्टी 0 सीट
















