आज से अप्रैल महीने की शुरुआत हो गई है। 1 अप्रैल से नया फाइनेंशियल ईयर 2022-23 की शुरुआत हो गई है। नए वित्त वर्ष के पहले ही दिन महंगाई का झटका लगा है।
आज एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 250 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। यह बढ़ोतरी 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर में की गई है राहत वाली बात ये है कि घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।
इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में अब 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 2253 रुपये का हो गया है। जानकारी के मुताबिक, अभी 10 दिन पहले ही घरेलू एलपीजी सिलेंडर में 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी, जबकि 22 मार्च को ही कॉमर्शियल सिलेंडर सस्ता हुआ था। कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ने से रेस्टोरेंट में खाना खाना और महंगा हो जाएगा। इसके अलावा इसका असर अन्य चीजों के उत्पादन पर भी पढ़ेगा।