स्पोर्ट्स जगत और उनके फैंस के लिए बुरी खबर है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स ने 46 साल की उम्र में अपने फैंस को अलविदा कह दिया. एंड्रयू साइमंड्स की शनिवार रात टाउन्सविले में एलिस ब्रिज के पास एक कार दुर्घटना में मौत हो गई. डॉक्टरों की तरफ से उन्हें बचाने की काफी कोशिश की गई, लेकिन सभी प्रयास असफल रहे. पुलिस के मुताबिक हादसे में उन्हें काफी चोटें आईं थीं. एंड्रयू साइमंड्स के निधन के बाद उनके फैंस में शोक की लहर दौड़ गई है.
क्वींसलैंड पुलिस के मुताबिक ‘शुरुआती जांच में पता चला है कि रात करीब 11 बजे एलिस रिवर ब्रिज के पास हर्वे रेंज रोड पर एंड्रयू साइमंड्स की कार क्वींसलैंड दुर्घटना का शिकार हो गई थी, जब तेज रफ्तार कार सड़क पर पलट गई.’ एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और एंबुलेंस के जरिए उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. हादसे में साइमंड्स को काफी गंभीर चोट आई थी और उन्हें बचाया नहीं जा सका.