देहरादून: उत्तराखंड का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें कुछ महिलाओं की पीठ पर घास की गठरी लेकर जा रही हैं और पुलिसकर्मी उनसे घास की गठरी छीनते हुए नजर आ रहे हैं।
इस मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जांच के आदेश दे दिए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट किया- जनपद चमोली के जोशीमठ क्षेत्र में ग्रामीण महिलाओं द्वारा वन से चारापत्ती लाने को लेकर हुए विवाद से संबंधित घटना का संज्ञान लेते हुए कमिश्नर गढ़वाल को त्वरित रूप से जांच के आदेश दे दिए हैं।
जनपद चमोली के जोशीमठ क्षेत्र में ग्रामीण महिलाओं द्वारा वन से चारापत्ती लाने को लेकर हुए विवाद से संबंधित घटना का संज्ञान लेते हुए कमिश्नर गढ़वाल को त्वरित रूप से जांच के आदेश दे दिए हैं।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 21, 2022
















