13.7 C
Dehradun
Friday, January 16, 2026


टाइम्स की वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग- 2023 ग्राफिक एरा विश्व स्तर के विश्वविद्यालयों में शामिल

देहरादून: ग्राफिक एरा ने एक बार फिर दुनिया में अपनी श्रेष्ठता साबित कर दी। देश के टॉप सौ विश्वविद्यालयों की सूची में लगातार तीसरी पर ऊंचा स्थान पाने के बाद अब ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी को टाइम्स की द वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में बहुत सम्मानजनक स्थान मिल गया है। टाइम्स ने ग्राफिक एरा को दुनिया भर के विश्वविद्यालयों में 601 से 800 के बीच रैंक दी है।

आज टाइम्स हायर एजुकेशन, न्यूयार्क ने दुनिया भर के विश्वविद्यालयों की द वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2023 जारी की। दुनिया भर के कई हजार प्रमुख विश्वविद्यालयों की शिक्षा की गुणवत्ता, शोध-अनुसंधानों, उद्योगों से जुड़ाव और इंटरनेशनल शिक्षकों-छात्रों आदि का गहन परीक्षण करने के बाद यह वर्ल्ड रैंकिंग जारी की जाती है।

द वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सटी को 601 से 800 बीच रैंक मिलते ही विश्वविद्यालय में खुशियां मनाई जाने लगीं। परिसर में मिठाइयां बांटने और नाचने गाने का दौर शुरू हो गया है। छात्र-छात्राएं अपने विश्वविद्यालय को विश्व पटल पर चमकते देखकर बहुत उत्साहित हैं और गर्व का अनुभव कर रहे हैं।

दुनिया की इस बहुत प्रतिष्ठापूर्ण रैंकिंग में टाइम्स ने ग्राफिक एरा को साइटेशन में पूरी दुनिया में 264वीं रैंक से नवाजा है। रैंकिंग में टाइम्स ने ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी को देश में 10वें स्थान पर घोषित किया है।

गौरतलब है कि ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी को केंद्र सरकार की एनआईआरएफ रैंकिंग में देश भर के विश्वविद्यालयों में 74 वीं रैंक दी गई है और इंजीनियरिंग की शिक्षा देने वाले देश के संस्थानों में 64वें स्थान पर रखा गया है। मैनेजमेंट की शिक्षा में केंद्र सरकार ने ग्राफिक एरा को 65 वीं रैंक दी है। इसके साथ ही नैक ने इस विश्वविद्यालय को ए प्लस ग्रेड दिया है। एनबीए ने ग्राफिक एरा के बीटेक सीएसई, बायोटेक, सिविल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग कोर्स को हाल ही में एक्रीडिटेशन दी है। मैकेनिकल और इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग को एनबीए पहले ही एक्रीडिटेशन दे चुका है। पूरे राज्य में ग्राफिक एरा ऐसा अकेला विश्विद्यालय है जिसे एन बी ए का यह एक्रीडिटेशन मिला है l

ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ कमल घनशाला ने विश्वविद्यालय को वर्ल्ड रैंकिंग में बहुत सम्मानजनक स्थान मिलने पर शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को बधाई दी। डॉ घनशाला ने कहा कि शिक्षा को विश्व के उद्योग जगत की आवश्यकताओं से जोड़ने के लिए नई से नई टेक्नोलॉजी अपनाने, वर्ल्ड क्लास फैकल्टी, एक के बाद एक नई खोजों और शानदार प्लेसमेंट ने ग्राफिक एरा को सपनों में हकीकत के खुशनुमा रंग भरने वाला विश्वविद्यालय बना दिया है। वर्ल्ड रैंकिंग में ऊंचा स्थान मिलने से जहां ग्राफिक एरा और उत्तराखंड का सम्मान और बढ़ा है, वहीं हमारा उत्तरदायित्व भी बढ़ गया है।

spot_img

Related Articles

Latest Articles

भ्रष्टाचार पर मुख्यमंत्री धामी का प्रहार जारी, हरिद्वार में रिश्वत लेते जिला पूर्ति अधिकारी व...

0
हरिद्वार/देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के स्पष्ट निर्देशों एवं जीरो टॉलरेंस ऑन करप्शन की नीति के तहत प्रदेश में भ्रष्टाचार के विरुद्ध लगातार सख्त...

एमडीडीए की बड़ी कार्रवाई : 40 बीघा अवैध प्लॉटिंग पर चला ध्वस्तीकरण का बुलडोज़र

0
देहरादून: मसूरी–देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) द्वारा प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत अवैध प्लॉटिंग के विरुद्ध निरंतर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में प्राधिकरण की...

सेब की अति सघन बागवानी योजना को लेकर मुख्य सचिव ने ली बैठक, दिए...

0
देहरादून। मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन की अध्यक्षता में शुक्रवार को सचिवालय में सेब की अति सघन बागवानी योजना के सम्बन्ध में शासन में उच्चाधिकारियों...

आईआईटी रुड़की में आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं सहनशीलता विषय पर आयोजित कार्यशाला को सीएम...

0
रुड़कीः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), रुड़की में आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं सहनशीलता विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला...

जी राम जी स्कीम में काम आएगा मनरेगा का जॉब कार्ड, रोजगार योजना जल्द...

0
नई दिल्ली। ग्रामीण श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराने के लिए बने विकसित भारत-गारंटी फार रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) में पूर्व के मनरेगा कार्ड...