कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के माछिल इलाके में ड्यूटी के दौरान सेना के तीन जवान बर्फीले तूफान की चपेट में आ गए। तीनों जवान के शहीद होने की खबर है। सेना के तीनों जवान 56 राष्ट्रीय राइफल्स के थे। जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में 56 आरआर के 3 जवान शहीद हो गए। तीनों जवान माछिल इलाके में ड्यूटी के दौरान हिमस्खलन की चपेट में आ गए थे। जिससे आरआर के तीनों जवान शहीद हो गए। कुपवाड़ा पुलिस ने बताया कि सभी शवों को निकाल लिया गया है।
गौैरतलब है कि कश्मीर में पहाड़ी स्थानों पर बर्फबारी शुरु हो गई है। ऐसे में भी सेना के जवान दुर्गम स्थानों पर देश की अखण्डा और एकता के लिए लगातार ड्यूटी कर रहे हैं। इसी क्रम में 56 राष्ट्रीय राइफल्स के तीन जवान जो माछिल सेक्ट में ड्यूटी कर रहे थे। नियंत्रण रेखा के पास अचानक से आए हिमस्खलन में तीनों जवान फंस गए, इस दौरान ये सभी जवान शहीद हो। बता दें कि तीनों जवानों की पहचान सौविक हाजरा, मुकेश कुमार और गायकवाड़ मनोज लक्ष्मण राव के रूप में हुई है।