23.1 C
Dehradun
Friday, August 29, 2025


spot_img

चारधाम यात्रा का पहला जत्था रवाना, कल खुलेंगे दो धाम के कपाट

हरिद्वार: श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय ने आज माया देवी मंदिर प्रांगण से चारधाम यात्रा बसों के जत्थे को हरी झंडी देकर रवाना किया। तीर्थ यात्रियों का माला पहना कर स्वगत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार तीर्थयात्रियों व श्रद्धालुओं की सुगम व सरल यात्रा सुनिश्चित करने को प्रतिबद्ध है।

चारधाम यात्रा के तहत यमुनोत्री व गंगोत्री धाम के कपाट कल 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया के पर्व पर श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। जबकि केदारनाथ व बदरीनाथ धाम के कपाट क्रमश 25 व 27 अप्रैल को खुलेंगे। चारधाम यात्रा के प्रवेश द्वार धर्मनगरी हरिद्वार से आज बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने चारधाम यात्रा की शुरुआत की।

माया देवी प्रांगण व कालू सिद्ध से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के वाहन चारधाम यात्रा के लिए रवाना हुए। बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय, निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी महाराज, वेद निकेतन के संस्थापक आचार्य दयाशंकर विद्यालंकार, धर्म जागरण मंच के प्रदेश प्रमुख डा. राहुल, भाजपा नेता राजपाल नेगी ने हरी झंडी दिखाकर यात्रियों के जत्थे को रवाना किया।

इस अवसर पर अजेंद्र ने विभिन्न प्रदेशों से आए तीर्थ यात्रियों का स्वागत करते हुए उनकी मंगलमय यात्रा की कामना की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार तीर्थयात्रियों की सुखद यात्रा के लिए संकल्पबद्ध है। यात्रा व्यवस्थाओं की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा यात्रियों के प्रति अतिथि देवो भव की भावना रखने का सभी से आग्रह किया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस वर्ष यात्रा श्रद्धालुओं की संख्या के अपने पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त कर नए आयाम छुएगी।

spot_img

Related Articles

Latest Articles

मुख्य सचिव ने राज्य आपदा कंट्रोल रूम पहुंच प्रदेश में अतिवृष्टि की जानकारी ली

0
देहरादून। मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने शुक्रवार को राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से विभिन्न जनपदों में अतिवृष्टि की स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान...

कुछ दिन चुनौतीपूर्ण, जिलों में रखें पूरी तैयारीः स्वरूप

0
देहरादून। मौसम विज्ञान विभाग द्वारा राज्य के विभिन्न जनपदों के लिए जारी रेड व ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण...

अब अंतरराष्ट्रीय खेल स्पर्धा आयोजन के लिए तैयार है उत्तराखंडः सीएम

0
देहरादून। मेजर ध्यानचंद जयंती के अवसर पर बहुउद्देश्यी क्रीड़ा हाल परेड ग्राउंड में आयोजित राष्ट्रीय खेल दिवस-2025, समारोह को संबोधित करते हुए, मुख्यमंत्री पुष्कर...

सरकार और जर्मन स्थित इनोवेशन हब राइन-माइन के बीच एल.ओ.आई पर हुए हस्ताक्षर

0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखण्ड सरकार और जर्मन स्थित इनोवेशन हब राइन-माइन, के मध्य लेटर...

बादल फटने से चमोली, टिहरी व रुद्रप्रयाग में भारी तबाही

0
देहरादून। प्रदेश के रुद्रप्रयाग, चमोली और टिहरी गढ़वाल जिलों में अतिवृष्टि और बादल फटने के कारण भीषण प्राकृतिक आपदा आई है। चमोली जिले के...