देहरादून: सीएम धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक खत्म हो गई है। कैबिनेट की बैठक में आज छह प्रस्तावों पर मुहर लगी है। पर्यटन विभाग के तहत औली को मास्टर प्लान के तहत विकसित किया जाएगा। इसके अलावा उधमसिंह नगर गैस प्लांट में आने वाली सीएनजी पर वैल्यू-एडेड टैक्स (VAT) कम किया है। वहीं बिजली बनाने वाले प्लांट को भी वैट में छूट दी गई है।
बदरीनाथ मास्टर प्लान के तहत लगने वाली मूर्तियों का INI डिजाइन स्टूडियो को दिया गया है। इसके अलावा उद्योग सेवा क्षेत्र के तहत नई पॉलिसी को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। पंप प्लांट स्टोरेज पॉलिसी को कैबिनेट ने मंजूरी दी है। वहीं सचिवालय के निजी सचिव परीक्षा में पूर्व में बाहर किए गए चार लोग स्लेक्ट किए जाएंगे।