23.7 C
Dehradun
Thursday, September 11, 2025


spot_img

श्रीनगर में बैकुंठ चतुर्दशी मेला एवं विकास प्रदर्शनी का आगाज

श्रीनगर: श्रीनगर के ऐतिहासिक बैकुंठ चतुर्दशी मेला एवं विकास प्रदर्शनी का शनिवार को शुभारंभ हो गया है। सात दिवसीय मेले का वर्चुअल उदघाटन प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह ने किया। इस मौके पर उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बैकुंठ चतुर्दशी का दिन अद्वितीय है।

चार साल बाद वैकुंठ चतुर्दशी मेले का आगाज हुआ। नगर निगम की ओर से पहली बार आवास विकास प्रदर्शनी मैदान में मेले का आयोजन हो रहा है। कार्यक्रम का उदघाटन करने राज्यपाल ले.ज. (सेनि) गुरमीत सिंह को आना था, लेकिन हेलीकॉप्टर नहीं मिलने की वजह से वह यहां नहीं पहुंच पाए। इसलिए उन्होंने वर्चुअली मेले का उदघाटन किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि श्रीनगर श्री की धरती है, यहां आकर उन्हें अलग ही आत्मिक अनुभूति होती है। कहा पहाड़ पर स्थित श्रीनगर प्रगति का आधार केंद्र है। गढ़वाल में विकास के लगातार नए प्रतिमान स्थापित हो रहे हैं। उन्होंने सिलक्यारा में सुरंग के अंदर फंसे लोगों की सुरक्षा के लिए भगवान कमलेश्वर महादेव से प्रार्थना की।

इससे पूर्व प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कमलेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना कर विधिवत कार्यक्रम की शुरूआत की। मौके पर उन्होंने कमलेश्वर महादेव मंदिर में कमल पुष्प भी अर्पित किए। मेला स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि 2018 के बाद पहली बार नगर निगम की ओर से मेले का आयोजन किया जा रहा है।

इस बार मेले के उपलक्ष्य में प्रत्येक दिन अलकनंदा नदी में धारी देवी के निकट बनी झील में जल क्रीड़ा का भी आनंद ले सकेंगे। कार्यक्रम के दौरान एसजीआरआर पब्लिक स्कूल व सेंट थ्रेसास कान्वेंट स्कूल के छात्र-छात्राओं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर कमलेश्वर महादेव मंदिर के महंत आशुतोष पुरी, नागेश्वर मंदिर के महंत नितिन पुरी, डीआईजी एसएसबी सुभाष चंद्र नेगी, डीएम पौड़ी डा. आशीष चौहान, एसएसपी श्वेता चौबे, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सीएमएस रावत, एसडीएम नूपुर वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष सुषमा रावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धिरवाण ने विचार व्यक्त किए। संचालन डा. राकेश भट्ट और राखी धनाई ने किया।

कमलेश्वर महादेव मंदिर की भूमि होगी चिन्हित

कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि कमलेश्वर महादेव मंदिर के अधीन 67 गांव आते थे। मंदिर की जमीन को खुर्द-बुर्द कर दिया गया है। उन्होंने मौके पर ही जिलाधिकारी पौड़ी व एसएसपी पौड़ी को निर्देशित करते हुए कहा कि मेले के तत्काल बाद मंदिर के अधीन आने वाली जमीन के कागजातों के आधार पर मंदिर के कब्जे छुड़ाए जाएं। उन्होंने कहा कि अगले साल तक कमलेश्वर महादेव मंदिर भव्य रूप में नजर आएगा। इसके लिए दो करोड़ की लागत से जीर्णोद्धार के कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रवेश और निकासी के द्वार भी अलग-अलग किए जाएंगे। जिससे श्रद्धालुओं केा दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

आवास विकास की जमीन के लिए यूपी के सीएम से करेंगे मुलाकात

जीआईटीआई मैदान में रेलवे के कार्य चलने की वजह से यहां पर मेले के लिए जगह उपलब्ध नहीं हो पा रही थी। इस साल भक्तियाना स्थित यूपी आवास विकास परिषद की जमीन को चिन्हित कर मेले का आयोजन किया जा रहा है। कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह ने कहा कि यहां मेला और अन्य आयोजनों के लिए पर्याप्त स्थान है। शीघ्र ही इस भूमि के हस्तांतरण के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की जाएगी। यह जमीन तब नगर निगम के हवाले की जायेगी।

साढ़े ग्यारह बजे से होगी परेड

ठंड को देखते हुए कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत ने रविवार के कार्यक्रम के समय में परिवर्तन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को 11 बजे बुलाया जाए व परेड साढ़े ग्यारह बजे से शुरू कराई जाए। बैकुंठ चतुर्दशी मेले के उपलक्ष्य में रविवार को स्कूलों की सामूहिक परेड सुबह साढ़े नौ बजे रखी गई थी। जिसके लिए बच्चों को सुबह नौ बजे बुलाया गया था।

spot_img

Related Articles

Latest Articles

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए 1200 करोड़ रुपये...

0
देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 11 सितंबर को देहरादून का दौरा किया और उत्तराखंड के प्रभावित क्षेत्रों में बादल फटने, बारिश और भूस्खलन के...

PM मोदी ने इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी से की बातचीत, यूक्रेन संघर्ष को...

0
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपनी इतालवी समकक्ष जॉर्जिया मेलोनी के साथ भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) के बीच प्रस्तावित मुक्त...

‘क्रिप्टोकरंसी को पूरी तरह नियंत्रित करने वाला कानून नहीं बनाएगी सरकार, रिपोर्ट में खुलासा

0
नई दिल्ली। भारत सरकार क्रिप्टोकरंसी को लेकर ऐसा कानून बनाने के पक्ष में नहीं है, जो इसे पूरी तरह से नियंत्रित करे। इसके बजाय,...

अनिल अंबानी के खिलाफ ईडी की नई कार्रवाई, SBI से जुड़े 2929 करोड़ के...

0
नई दिल्ली: रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनके समूह की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशन...

नेपाल के सरकार विरोधी प्रदर्शनों में अब तक 25 की मौत, 600 से ज्यादा...

0
काठमांडू। नेपाल में जेन-जेड समूह के नेतृत्व में दो दिन चले सरकार विरोधी हिंसक आंदोलन में 25 लोगों की मौत हो गई, जबकि 600...