23.4 C
Dehradun
Thursday, August 21, 2025


spot_img

उत्तराखंड के दुर्गम मतदान केंद्रों के लिए 12 पोलिंग टीमें रवाना

पिथौरागढ़। 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान के लिए मतदान टीमें रवाना होनी शुरू हो गयी हैं। पिथौरागढ़ जिले के सबसे दूरस्थ क्षेत्र धारचूला विधानसभा में टीमें रवाना हो रही हैं। मंगलवार को 42-धारचूला विधानसभा तहसील बग्गापानी हेतु एसएलएम डिग्री कॉलेज पिथौरागढ़ से बूथ संख्या-101 राजकीय इंटर कॉलेज प्राथमिक विद्यालय कनार के लिए पी-3 प्रथम मतदान पार्टी को जिला निर्वाचन अधिकारी रीना जोशी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
टीम में 8 मतदान कार्मिक, 4 सुरक्षा कर्मी, 1 फोटोग्राफर, 1 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 1 एक जोनल मजिस्ट्रेट शामिल हैं। बता दें कि यह पार्टी मुख्यालय पिथौरागढ़ से 80 किलोमीटर वाहन से सफर करते हुए रात्रि विश्राम बरम में करेगी। वहां से बुधवार की सुबह 18 किलोमीटर पैदल चलकर अपने गन्तव्य पर पहुंचेगी। विधानसभा धारचूला के सीमांत ग्राम कनार में 312 पुरुष मतदाता एवं 275 महिला मतदाता कुल 557 मतदाता हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला मजिस्ट्रेट रीना जोशी ने बताया कि शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रमानुसार उत्तराखंड राज्य के 05 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में 19 अप्रैल 2024 को मतदान सफलता पूर्वक सम्पादित किया जाना है। उन्होंने बताया की भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत्त निर्देशों के परिपालन में उत्तराखंड लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु निर्धारित मतदान को दृष्टिगत रखते हुये आगामी 16 अप्रैल की सायं 5।00 बजे से 19 अप्रैल 2024 को मतदान प्रक्रिया समाप्त होने तक जनपद पिथौरागढ़ से सटी व लगी नेपाल राष्ट्र की सीमा को सील करने के आदेश पारित किये गये हैं। पिथौरागढ़ जिले की सीमा नेपाल और चीन के कब्जे वाली तिब्बत से लगती हैं।
19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के मतदान को लेकर आज शाम 5 बजे से अंतरराष्ट्रीय सीमाएं सील हो जाएंगी। अंतरराष्ट्रीय सीमाएं प्रदेश के ऊधम सिंह नगर, चंपावत और पिथौरागढ़, उत्तरकाशी और चमोली जिलों से लगी हुई हैं। इसके साथ ही मतदान के तीन दिन पहले यानी आज 12 पोलिंग पार्टियां मतदान सामग्री के साथ अपने गंतव्य को रवाना हुई हैं। आज रवाना होने वाली पोलिंग पार्टियों में 11 उत्तरकाशी जिले और एक पोलिंग पार्टी पिथौरागढ़ जिले की है।

spot_img

Related Articles

Latest Articles

ऋषिकेश में बिजली लाइनों को भूमिगत करने को केंद्र ने दी 547.73 करोड़ रु...

0
देहरादून। केंद्र सरकार ने आर.डी.एस.एस. योजना के अंतर्गत यूपीसीएल को ऋषिकेश में एच.टी./एल.टी. लाइनों के भूमिगत करने तथा एससीएडीए ऑटोमेशन हेतु 547.73 करोड़ रु...

आपदा में मृत्यु होने के 72 घंटे में आर्थिक सहायता देने के मुख्यमंत्री धामी...

0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपदों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि आपदा के दौरान किसी भी व्यक्ति की मृत्यु के पश्चात अनुग्रह...

सीएम धामी ने केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया से की भेंट, उच्च स्तरीय...

0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया से भेंट कर राज्य में खेलों...

म्यांमार के शहर डेमोसो पर दो साल बाद फिर से सेना का कब्जा

0
बैंकॉक: म्यांमार की सेना ने पूर्वी काया राज्य के डेमोसो शहर को लगभग दो साल बाद विपक्षी सशस्त्र बलों से फिर से अपने नियंत्रण...

पैसा लगाकर खेले जाने वाले ऑनलाइन गेम पर प्रतिबंध लगाने वाला बिल लोकसभा से...

0
नई दिल्ली: लोकसभा ने बुधवार को पैसे से खेले जाने वाले ऑनलाइन गेम पर प्रतिबंध लगाने से जुड़ा विधेयक पारित कर दिया। इसका मकसद...