10.2 C
Dehradun
Thursday, February 6, 2025

पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी

-प्रदेश के 7 लाख से अधिक किसानों के खाते में 166.08 करोड़ रुपए डीबीटी के माध्यम से हुए हस्तांतरित

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी कर दी है। जिसमे देशभर के 9.26 करोड़ से अधिक पात्र किसानों को ₹20 हज़ार करोड़ की सम्मान राशि सीधा उनके बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से ट्रान्सफर कर दी गयी है। उसमे उत्तराखण्ड के 771567 लाभार्थी किसानों को 166.08 करोड़ रुपए की धन राशि उनके खाते में डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित किए गए। मंगलवार को कैंप कार्यालय में प्रधानमंत्री द्वारा किसान सम्मान निधि वितरण वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के किसानों के साथ कृषक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में जुड़े। पीएम किसान सम्मन निधि योजना के तहत 17वीं किस्त उत्तराखंड के 7 लाख से अधिक किसानों को डीजीटली हस्तांतरित की गई। कार्यक्रम में विभिन्न  हिस्सों से बड़ी संख्या में किसानों ने भी प्रतिभाग किया गया।
सुबे के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों की हमेशा चिंता करते हैं, किसानों की आय किस प्रकार से दुगनी हो और कैसे किसानों को फसल का उचित दाम मिले। उन्होंने कहा तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली केंद्रीय कैबिनेट में किसान सम्मान निधि के लिए हस्ताक्षर किए। उन्होंने कहा यह इस बात का प्रतीक है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों की चिंता करते है। कृषि मंत्री ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन और प्रदेश के  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार किसानों की आय दुगनी करने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का उद्देश्य किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है। जिससे वो अधिक फ़सल उत्पादन कर अपने परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार ला सकें। पात्र किसानों को सालाना 6000 की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है, जिसे तीन अलग किस्तों में हस्तांतरित किया जाता है। अब तक योजना की 16वीं किश्तों में  प्रदेश के किसानों को ₹ 2579.16 करोड़ की धनराशि उपलब्ध करायी गई। इस अवसर पर कृषि महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान, कृषि निदेशक केसी पाठक, मुख्य कृषि अधिकारी लतिका सिंह, किसान मोर्चा अध्यक्ष जोगिंदर पुंडीर, ज्योति कोटिया सहित विभिन्न स्थानों से बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

spot_img

Related Articles

spot_img

Latest Articles

पाक के लिए जासूसी कर रहा था सेना का जवान, चंद रुपयों के लिए...

0
अमृतसर (पंजाब): भारतीय सेना का जवान देश के साथ गद्दारी कर रहा था। जवान ने चंद पैसों के लालच में आकर ऐसी खुफिया जानकारी...

घुसपैठ करते पांच आतंकी बारूदी सुरंग विस्फोट में उड़े, लाश उठा ले गए साथी

0
पुंछ: नियंत्रण रेखा पर कृष्णा घाटी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश करते पांच आतंकी बारूदी सुरंग विस्फोट में मारे गए। धमाका होते ही पाकिस्तान...

यूपी की आबकारी नीति में हुआ बड़ा बदलाव, एक ही दुकान में मिल सकेंगी...

0
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में 2025-26 की आबकारी नीति को मंजूरी दे दी गई। नई...

दिल्ली के स्टार लॉन बॉल खिलाड़ी नवनीत सिंह ने उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेल में...

0
देहरादून। उत्तराखंड में आयोजित हो रहे राष्ट्रीय खेल में दिल्ली के स्टार लॉन बॉल खिलाड़ी नवनीत सिंह अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेर रहे हैं।...

ड्रग फ्री उत्तराखंड के लिए मादक पदार्थों पर लगाए समुचित रोकः सचिव

0
देहरादून। समाज कल्याण विभाग को राज्य स्तर पर नोडल विभाग नामित किया गया तथा पुलिस और फूड सेफ्टी विभाग को सक्ति से प्रवर्तन की...