19.9 C
Dehradun
Thursday, October 16, 2025

पंजाब में बारिश का कहर : 12 जिले जलमग्न, होशियारपुर में 12 लोग बहे और 9 की मौत

चंडीगढ़: मौसम विभाग के अलर्ट के बीच रविवार को पंजाब में जमकर बारिश हुई। तेज बारिश और जलभराव के कारण के होशियारपुर के जैजों चोअ में एक इनोवा कार पानी के तेज बहाव में बह गई। इस हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग बह गए हैं।
मरने वाले सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। वहीं, परिवार के एक सदस्य को बचा लिया गया है। मरने वाले सभी लोग हिमाचल के ऊना जिले के निवासी थे, जो कि नवांशहर में एक शादी समारोह में शामिल होने आ रहे थे। मौसम विभाग के अनुसार पंजाब के 12 जिलों में रविवार को अच्छी बारिश हुई है।
इनमें पठानकोट, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला, मोहाली और मालेरकोटला शामिल हैं। मोहाली में सीवरेज ओवरफ्लो होने के कारण एयरपोर्ट की ओर जाने वाले मार्ग पर लोगों के घरों में पानी भर गया। इस कारण गुस्साए लोगों ने एयरपोर्ट रोड को जाम कर दिया।
जालंधर-लुधियाना शहर के कई क्षेत्रों में पानी तीन से चार फीट तक भर गया। इस कारण कई जगह लोगों के घरों में पानी भर गया। पटियाला में 51 एमएम बारिश के बीच लोगों के वाहन बंद हो गए, जिन्हें घर पहुंचने में खासी मशक्कत करनी पड़ी।
बरामद शवों की पहचान की पहचान सुरजीत भाटिया (55 ) पुत्र गुरदास भाटिया, परमजीत कौर (50) पत्नी सुरजीत भाटिया, सरुप चंद (49 पुत्र) गुरदास भाटिया, बिंदर (47) पत्नी सरूप चंद, शिनो पत्नी अमरीक सिंह, भावना (18) पुत्री अमरीक सिंह, अनु (20) पुत्री अमरीक सिंह, हर्षित (12) पुत्र अमरीक सिंह और इनोवा गाड़ी के चालक बिन्दु पुत्र हुकम चंद के रूप में हुई है।
वहीं, दो अन्य बहे लोगों की तलाश रेस्क्यू टीम की ओर से की जा रही है। बचाए गए व्यक्ति की पहचान दीपक भाटिया के रूप में हुई है, जिन्हें उपचार के लिए गढ़शंकर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी लोग ऊना के मैहतपुर के निवासी थे। सभी सदस्य इनोवा कार (एचपी-12-जे-2142) में सवार होकर नवांशहर में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आ रहे थे।
एसएसपी सुरेंद्र लांबा ने बताया है कि सुबह से हो रही भारी बरसात की वजह से जैजो चोअ में बाढ़ आ गई थी। इसी बाढ़ में गाड़ी फंस गई और बह गई। हादसे की जानकारी मिलते ही लोगों ने रेस्क्यू शुरू किया और पुलिस को सूचना दी। इस दौरान कार में फंसे एक व्यक्ति को बचा लिया गया, जबकि बाकी लोग गाड़ी के दरवाजे खुल जाने से बह गए। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि गाड़ी के गेट अपने आप खुल गए थे या उसमें फंसे लोगों ने बचने के लिए दरवाजे खोले थे।

spot_img

Related Articles

spot_img
spot_img

Latest Articles

डीरिग्यूलेशन एवं ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पर टास्क फोर्स ने उत्तराखण्ड में की प्रगति...

0
देहरादून। भारत सरकार के कैबिनेट सचिवालय की एक उच्चस्तरीय टास्क फोर्स ने देहरादून में उत्तराखण्ड राज्य में डीरिग्यूलेशन एवं ईज ऑफ डूइंग बिज़नेस पहल...

केदारपुरी पहुंची अभिनेत्री सारा अली खान, बाबा केदार का लगाया ध्यान

0
रुद्रप्रयाग। बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान अपनी महिला मित्र के साथ बाबा केदारनाथ के दर्शनों के लिए पहुंची और दो दिनों तक धाम में...

मुख्यमंत्री ने 9 मोबाइल मेडिकल यूनिट (एम्बुलेंस) को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

0
देहरादून। हंस फाउंडेशन देहरादून के सहयोग से प्रदत्त 08 व हिन्दुस्तान जिंक व ममता संगठन के संयुक्त सौजन्य से 1 मोबाइल स्वास्थ्य सेवा वाहन...

मुख्यमंत्री ने किया 20.89 करोड़ रुपये की लागत से खटीमा-मेलाघाट सड़क पुनर्निर्माण कार्यों का...

0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को जनपद ऊधम सिंह नगर के खटीमा-मेलाघाट राज्य मार्ग (राज्य मार्ग संख्या 107) के पुनर्निर्माण कार्यों का...

केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर देहरादून में राष्ट्रीय पोषण माह के समापन समारोह में होंगी...

0
देहरादून। पोषण महज आहार से जुड़ा कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह एक मज़बूत, स्वस्थ और अधिक सक्षम भारत के निर्माण का एक प्रयास है।...