24.2 C
Dehradun
Wednesday, October 16, 2024

प्रधानमंत्री मोदी ने बिडकिन औद्योगिक क्षेत्र देश को समर्पित किया, 11200 करोड़ की परियोजनाओं का किया उद्घाटन

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये राज्य में 11,200 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने जिला न्यायालय से स्वारगेट तक पुणे मेट्रो सेक्शन और सोलापुर हवाई अड्डे का उद्घाटन किया। इसके अलावा बिडकिन औद्योगिक क्षेत्र को राष्ट्र को समर्पित किया। इसे अलावा उन्होंने भिडेवाड़ा में क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले के बालिका विद्यालय के स्मारक की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर कहा, महाराष्ट्र के विकास के नए अध्याय की साक्षी बन रही है। अभी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट से स्वारगेट सेक्शन रूट का लोकार्पण हुआ है। इस रूट पर भी अब मेट्रो चलना शुरू हो जाएगी। स्वारगेट–कात्रज सेक्शन का आज शिलान्यास भी हुआ है। आज ही हम सबके श्रदेह क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले मेमोरियल की नींव भी रखी गई है।
मोदी ने महाराष्ट्र की प्रगति सुनिश्चित करने में विकास-संचालित शासन के महत्व को उजागर किया। उन्होंने कहा कि, भगवान विट्ठल के भक्तों को आज एक विशेष उपहार मिला है। सोलापुर को सीधे एयर–कनेक्टिविटी से जोड़ने के लिए एयरपोर्ट को अपग्रेड करने का काम पूरा कर लिया गया है। यहां के टर्मिनल बिल्डिंग की क्षमता बढ़ाई गई है। यात्रियों के लिए नई सुविधाएं तैयार की गई हैं। इससे देश विदेश हर स्तर पर विठोबा के भक्तों को काफी सुविधा होगी। भगवान विट्ठल के दर्शन करने के लिए लोग अब सीधे सोलापुर पहुँच सकेंगे। यहां व्यापार, कारोबार और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
प्रधानमंत्री ने 2016 से अब तक पुणे मेट्रो के विस्तार के लिए किए गए काम की सराहना की, क्योंकि इसमें तेजी से निर्णय लिये गए और बाधाओं को दूर किया गया। उन्होंने बताया कि मौजूदा सरकार ने पुणे में मेट्रो का आधुनिक नेटवर्क तैयार किया है जबकि पिछली सरकार 8 साल में बमुश्किल एक भी मेट्रो पिलर बना पाई थी। पुणे की बढ़ती जनसंख्या शहर की स्पीड को कम न करे, बल्कि उसका सामर्थ्य बढ़ाए, इसके लिए हमें अभी से कदम उठाने की जरूरत है। ये तब होगा, जब पुणे का पब्लिक ट्रांसपोर्ट आधुनिक होगा, ये तब होगा, जब शहर का विस्तार तो हो लेकिन एक क्षेत्र की दूसरे से कनेक्टिविटी बेहतरीन रहे। आज महायुति की सरकार, इसी सोच और अप्रोच के साथ दिन–रात काम कर रही है।
बिडकिन औद्योगिक क्षेत्र 7,855 एकड़ में फैली एक परियोजना है। जो दिल्ली-मुंबई औद्योगिक गलियारे के हिस्से के तौर पर राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास कार्यक्रम (एनआईसीडीपी) के तहत विकसित की गई है। महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर से 20 किमी दक्षिण में स्थित, यह औद्योगिक केंद्र मराठवाड़ा क्षेत्र में आर्थिक विकास को गति देने की अपार क्षमता रखता है। केंद्र सरकार ने यहां तीन चरणों में विकसित होने वाली कुल 6,414 करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी दे दी है।
चरण ए, 2,511 एकड़ को कवर करता है, जिसे 2,427 करोड़ रुपये के निवेश के साथ प्राथमिकता दी गई है। महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) और राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास और कार्यान्वयन ट्रस्ट (एनआईसीडीआईटी) के बीच 51:49 की साझेदारी के साथ गठित एक विशेष प्रयोजन वाहन, महाराष्ट्र औद्योगिक टाउनशिप लिमिटेड (एमआईटीएल) ने इस परियोजना को संचालित करेगी। बिडकिन औद्योगिक क्षेत्र अब चौड़ी सड़कों, गुणवत्तापूर्ण पानी और बिजली की आपूर्ति और उन्नत सीवेज और सामान्य अपशिष्ट उपचार संयंत्रों से सुसज्जित है। बिडकिन में पहले ही कई बड़े निवेशकों ने रुचि दिखाई है। इनमें एथर एनर्जी (100 एकड़), लुब्रीज़ोल (120 एकड़), टोयोटा-किर्लोस्कर (850 एकड़ के लिए एमओयू) और जेएसडब्ल्यू ग्रीन मोबिलिटी (500 एकड़) जैसी उल्लेखनीय कंपनियां इस क्षेत्र में निवेश के लिए प्रतिबद्ध हैं। इन चार परियोजनाओं में कुल मिलाकर 56,200 करोड़ रुपये का निवेश होगा। जिससे 30,000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। निर्माण के बाद से केवल तीन वर्षों में औद्योगिक और मिश्रित उपयोग क्षेत्रों में कुल 1,822 एकड़ (38 भूखंड) आवंटित किए गए हैं।

spot_img

Related Articles

spot_img
spot_img

Latest Articles

“उत्त्तराखण्ड राज्य महिला नीति“ के प्रारुप का मंत्री के समक्ष दिया गया प्रजेन्टेशन

0
देहरादून। प्रदेश की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने विधानसभा स्थित सभागार कक्ष में “उत्त्तराखण्ड राज्य महिला नीति“ के प्रारुप को...

सरकारी कार्मिकों के लिए कॉरपोरेट सैलरी पैकेज और अन्य लाभों के लिए सरकार व...

0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की उपस्थिति में बुधवार को सचिवालय में सरकारी कार्मिकों के लिए कॉरपोरेट सैलेरी पैकेज...

होटलों पर बड़ी कार्रवाई, आठ होटल सील

0
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक बार फिर होटलों पर बड़ी कार्रवाई हुई है। साहिबाबाद में कोतवाली क्षेत्र में अवैध रूप से चल...

सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश-होटल-रेस्त्रां मालिक बताएंगे अपनी पहचान, बनेगा नया कानून

0
लखनऊ। खाद्य पदार्थों में मानव अपशिष्ट व गंदगी मिलाने की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए राज्य सरकार ने इसकी रोकथाम के लिए कड़ा कानून...

कर्नाटक और तमिलनाडु में बारिश से तबाही, स्कूलों को बंद करने का आदेश

0
बेंगलुरु। कर्नाटक और तमिलनाडु में हो रही लगातार बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। दोनों राज्यों के कई इलाकों में लोगों को...