25.9 C
Dehradun
Saturday, May 10, 2025

सरकार ने शुरू की पीएम ई-ड्राइव सब्सिडी योजना, केंद्रीय मंत्री ने वाहन निर्माताओं को दी खास हिदायत

नई दिल्ली। सरकार ने मंगलवार को 10,900 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ प्रधानमंत्री ई-ड्राइव योजना शुरू की। इसका उद्देश्य भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से अपनाना, चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करना और ईवी मैन्युफेक्चरिंग इकोसिस्टम विकसित करना है। यह योजना 1 अक्तूबर, 2024 से 31 मार्च, 2026 तक लागू रहेगी।
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए पीएम ई-ड्राइव योजना के तहत सब्सिडी बैटरी पावर के आधार पर 5,000 रुपये प्रति किलोवाट घंटा तय की गई है। लेकिन पहले वर्ष में कुल इंसेंटिव 10,000 रुपये से ज्यादा नहीं होगा। दूसरे वर्ष में इसे आधा करके 2,500 रुपये प्रति किलोवाट घंटा कर दिया जाएगा और कुल लाभ 5,000 रुपये से ज्यादा नहीं होगा।
केंद्रीय मंत्री एच डी कुमारस्वामी ने मंगलवार को लॉन्च की गई पीएम ई-ड्राइव योजना के तहत इंसेंटिव (प्रोत्साहनों) का लाभ उठाते समय वाहन निर्माताओं से दिशानिर्देशों का पालन करने को कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि फेम-2 योजना की तरह विवाद की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए। भारी उद्योग मंत्री की टिप्पणी इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि FAME-II (फेम-2) (फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स) योजना के दूसरे चरण में कुछ कंपनियों द्वारा नियमों का उल्लंघन करके वित्तीय प्रोत्साहन (फाइनेंशियल इंसेंटिव) हासिल करने के आरोप लगे थे। FAME-II विनियमों ने भारत में निर्मित कंपोनेंट्स का इस्तेमाल करके इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन के लिए प्रोत्साहन की अनुमति दी। हालांकि, भारी उद्योग मंत्रालय द्वारा की गई जांच से पता चला था कि कुछ कंपनियों ने कथित तौर पर आयातित घटकों का इस्तेमाल किया था। मंत्रालय ने गुमनाम ईमेल मिलने के बाद जांच की। जिसमें आरोप लगाया गया था कि कई ईवी निर्माता इलेक्ट्रिक वाहनों के घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए चरणबद्ध विनिर्माण योजना (पीएमपी) नियमों का पालन किए बिना सब्सिडी का दावा कर रहे थे। कुमारस्वामी ने कहा, “आखिर में मैं अपने निर्माताओं से अनुरोध करता हूं क्योंकि फेम 2 योजना में निर्माताओं और हमारे मंत्रालय के बीच कुछ मतभेद हैं क्योंकि 2-3 निर्माता योजना के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं… कुछ मतभेद, कुछ विवाद, वास्तव में हर रोज वे हमारे मंत्रालय को अपना प्रतिनिधित्व दे रहे हैं।” पीएम ई-ड्राइव के शुभारंभ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “मेरा सभी निर्माताओं से व्यक्तिगत अनुरोध है, मैं विवाद या किसी मतभेद की कोई गुंजाइश नहीं देना चाहता… हमने जो भी दिशा-निर्देश लागू किए हैं, कृपया उनका पालन करें।”

spot_img

Related Articles

spot_img

Latest Articles

भ्रष्टाचार के विरुद्ध धामी सरकार का कड़ा प्रहार जारी

0
-मुख्य कोषाधिकारी, एकाउन्टेन्ट कोषागार, नैनीताल को एक लाख 20 हजार रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ किया गया गिरफ्तार देहरादून: धामी सरकार का भ्रष्टाचार पर...

सीएम धामी ने सरकारी कर्मियों के समक्ष रखा जनहित में संवेदनशीलता, पूर्ण निष्ठा व...

0
देहरादून। सीएम धामी ने सरकारी कर्मियों को आमजन  के हित में संवेदनशीलता जिम्मेदारी, पूर्ण निष्ठा व सरलीकरण से कार्य करने की नसीहत देते हुए...

रिवर्स पलायन कर चुके लोगों को मिलेगा प्लेटफॉर्म, महिलाओं की भागीदारी से राज्य बनेगा...

0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सचिवालय में पलायन निवारण आयोग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि राज्य में...

सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने व प्रशासनिक इकाइयों को चैकस रखने के दिए...

0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सचिवालय में भारत द्वारा आतंकवाद के विरुद्ध की जा रही सख्त कार्रवाई के दृष्टिगत राज्य के...

चंडीगढ़ को दहलाने की साजिश: टाइम बम और RDX लेकर पहुंचे थे आतंकी; टारगेट...

0
चंडीगढ़: पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ को एक बार फिर से दहलाने की साजिश हो रही है। इसी मकदस से आतंकी ग्रुप के...