25.2 C
Dehradun
Tuesday, October 22, 2024

पुरी-सागर द्वीप के बीच से गुजरेगा चक्रवाती तूफान, कई राज्यों में हो सकती है बारिश

नई दिल्ली: बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव वाला क्षेत्र सोमवार को तेज हो गया और 23 अक्तूबर तक इसके चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है। मौसम विभाग ने बताया कि यह ओडिशा के पुरी और पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप से गुजरेगा। इसे लेकर पहले ही मछुआरों को सोमवार की शाम तक अपने तटों पर वापस लौटने के निर्देश दिए गए हैं। आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि इस चक्रवाती तूफान का असर सबसे ज्यादा ओडिशा में होगा। इस तूफान के कारण राज्य में भारी बारिश और 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।
मौसम विभाग की तरफ से जारी बयान के अनुसार, 24 अक्तूबर की रात को तूफान के पुरी और सागर के बीच ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों को पार करने की संभावना है। 25 अक्तूबर को 100-110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी।विभाग ने आगे कहा कि हवाएं उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेंगी और 23 अक्तूबर के आसपास और तीव्र दबाव में तब्दील हो सकती है।
23 से 25 अक्तूबर तक तट के आसपास समुद्र की स्थिति खराब रहेगी। इस दौरान ओडिशा के तटीय क्षेत्र में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने कहा कि अक्तूबर को चक्रवातों के महीने के रूप में जाना जाता है और कुछ मौसम मॉडल चक्रवात की संभावना का संकेत दे रहे हैं। चक्रवाती प्रसार का उत्तरी आंध्र प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटीय क्षेत्रों पर प्रभाव पड़ने की संभावना है। उन्होंने यह भी कहा कि 21-22 अक्तूबर को पूर्वमध्य और उससे सटे दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी में 35 किमी प्रति घंटे से 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक हवाएं चलने की संभावना है।
वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के पूर्वी जोन के प्रमुख सोमनाथ दत्त ने बताया कि तट से गुजरते समय चक्रवात दाना की गति 100-110 किमी प्रति घंटा रह सकती है। इस दौरान 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। इसके प्रभाव से बुधवार को बंगाल और ओडिशा के तटीय इलाकों में हल्की और बृहस्पतिवार और शुक्रवार को भारी बारिश होने की संभावना है। आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में भी बारिश हो सकती है।
आईएमडी ने पुरी, खुर्दा, गंजम में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई है। उन्होंने इस क्षेत्र के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही इन क्षेत्रों में आंधी और बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है। केंद्रपाड़ा, कटक, नयागढ़, कंधमाल और गजपति जिलों के लिए ऑरेंज और भद्रक, बालासोर, जाजपुर, अंगुल, ढेंकनाल, बौध, कालाहांडी, रायगढ़ा, कोरापुट, मलकानगिरी, मयूरभंज और क्योंझर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने पूर्वी और पश्चिमी मिदनापुर, उत्तर और दक्षिण 24 परगना में 23 अक्तूबर के भारी बारिश की संभावना जताई है। उन्होंने बताया कि कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर 24 परगना, पुरुलिया और बांकुरा जिलों में 24 अक्तूबर को भारी बारिश हो सकती है। चक्रवात दाना का असर बिहार तक देखने को मिल सकता है। आईएमडी ने चक्रवात के प्रभाव से दक्षिण बिहार के कुछ जिलों में 23 से 26 अक्तूबर के बीच हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती हैं और तापमान में गिरावट के साथ ठंड बढ़ने की भी संभावना है।
कर्नाटक की राजधानी बंगलूरू समेत कई जिलों में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है। इसके चलते निचले इलाकों और सड़कों पर पानी भर गया है। जलभराव के चलते सोमवार को बंगलूरू में स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र बंद रखने का आदेश दिया गया था। एक हफ्ते के भीतर यह दूसरी बार था कि बंगलूरू में बारिश के चलते स्कूलों को बंद करना पड़ा। मूसलाधार बारिश की वजह से शहर में जगह-जगह पेड़ भी गिर गए थे, जिससे यातायात बाधित हुआ। आईएमडी ने सोमवार को बंगलूरू में बारी बारिश को लेकर पहले ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। आईएमडी ने मंगलवार को भी कर्नाटक समेत दक्षिण भारत के कई राज्यों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। कर्नाटक के साथ ही केरल और तमिलनाडु में भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, मध्य प्रदेश और अंडमान निकोबार द्वीप समूह के कुछ जिलों में भी बारिश के आसार हैं।

spot_img

Related Articles

spot_img
spot_img

Latest Articles

ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने रूस रवाना हुए पीएम मोदी

0
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस रवाना हो चुके हैं। पीएम के रूस दौरे से पहले कजान शहर से खास तस्वीरें सामने आई हैं।...

पांच और सरकारी बैंक सृजित कर सकेंगे सीजीएम पद, वित्त मंत्रालय ने दी मंजूरी

0
नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एवं यूको बैंक समेत पांच और राष्ट्रीयकृत बैंकों में मुख्य...

दिल्ली में ग्रैप का दूसरा चरण लागू, डीजल जनरेटर चलाने और कोयला जलाने पर...

0
दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) का दूसरा चरण लागू कर दिया गया है। इसके...

सीएम धामी ने लालकुआं-बांद्रा सुपरफस्ट ट्रेन को वर्चुअल माध्यम से हरी झण्डी दिखाकर रवाना...

0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को वर्चुअल माध्यम से लालकुआं-बांद्रा सुपरफस्ट ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा...

रालमवासियों के आतिथ्य और समर्पण से गदगद हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त

0
देहरादून। पिथौरागढ़ जिले के धारचूला विधानसभा क्षेत्र स्थित रालम गांव के निवासियों द्वारा सेवा,आतिथ्य और समर्पण के लिए मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने...