19.5 C
Dehradun
Friday, January 16, 2026


भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को 5-3 से हराया, पांचवीं बार जीता जूनियर एशिया कप का खिताब

नई दिल्ली: भारतीय टीम ने बुधवार को पाकिस्तान को 5-3 से मात देकर पुरुष जूनियर एशिया कप का खिताब जीत लिया। फाइनल में भारत ने पांचवीं बार जीत दर्ज की है। इससे पहले टीम ने 2004, 2008, 2015, 2023 और 2024 खिताब जीता था। बता दें कि, भारत की जूनियर हॉकी टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी पीआर श्रीजेश निभा रहे हैं। उनके कोच बनने के बाद भारत ने पहली बार कोई खिताब जीता है। गत विजेता भारत की जीत में अरिजीत सिंह हुंदल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार गोल दागे। उन्होंने तीन गोल (चौथे, 18वें और 54वें मिनट) पेनाल्टी कॉर्नर पर और 47वें मिनट में एक मैदानी गोल किया। यह टूर्नामेंट में भारत की खिताबी हैट्रिक है। बीते वर्ष भी भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को हराया था। एक समय दोनों टीमें 3-3 की बराबरी पर थीं, लेकिन चौथे और अंतिम क्वार्टर में हुंदल ने लगातार दो गोल करते हुए भारत को विजेता बना दिया। हुंदल के अलावा दिलराज सिंह ने भारत के लिए 19वें मिनट में गोल किया। पाकिस्तान के लिए सूफियान खान ने 30वें और 39वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर पर दो और हन्नान शाहिद ने तीसरे मिनट में एक गोल किया।
पहला क्वार्टर बेहद रोमांचक रहा। पाकिस्तान ने शुरुआत में ही भारत पर बढ़त बना ली। हन्नान शाहिद ने तीसरे मिनट में मैदानी गोल किया, लेकिन एक मिनट बाद ही भारत को पहला पेनाल्टी कॉर्नर मिला, जिसे हुंदल ने गोल में बदल भारत को बराबरी दिला दी। दूसरा क्वार्टर भारत के नाम रहा। 18वें मिनट में भारत को एक और पेनाल्टी कॉर्नर मिला, जिस पर हुंदल ने गोल कर भारत को 2-1 से बढ़त दिला दी। एक मिनट बाद ही दिलराज सिंह ने शानदार स्टिकवर्क दिखाते हुए भारत को 3-1 की बढ़त दिलाई। हालांकि दूसरा क्वार्टर खत्म होने से ठीक पहले पाकिस्तान को पेनाल्टी कॉर्नर मिला, जिस पर सूफियान ने गोल दागकर स्कोर 2-3 कर दिया। मध्यांतर तक भारत 3-2 की बढ़त पर था।
मध्यांतर के बाद पाकिस्तान ने एक के बाद एक हमले बोलने शुरू कर दिए। इसका फल उन्हें 39वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर के रूप में मिला। सूफियान की ड्रैग फ्लिक यहां भी सटीक रही। उनके गोल से मुकाबला 3-3 की बराबरी पर आ गया। चौथे क्वार्टर में पलटवार की वारी भारतीय टीम की थी। 47वें मिनट में भारत को तीसरा पेनाल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन हुंदल की ड्रैग फ्लिक को पाकिस्तानी गोलकीपर मोहम्मद जंजुआ ने बखूबी बचाया। कुछ ही सेकंड बाद हुंदल ने बाएं छोर से मिले क्रास पर गोल कर भारत को 4-3 की बढ़त दिला दी। अंतिम 10 मिनट में भारत ने लगातार हमले बोले। टीम को पेनाल्टी कॉर्नर भी मिले। हुंदल ने एक और गोल कर भारत की 5-3 से जीत पक्की कर दी।

spot_img

Related Articles

Latest Articles

जी राम जी स्कीम में काम आएगा मनरेगा का जॉब कार्ड, रोजगार योजना जल्द...

0
नई दिल्ली। ग्रामीण श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराने के लिए बने विकसित भारत-गारंटी फार रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) में पूर्व के मनरेगा कार्ड...

डिजिटल अरेस्ट से निपटने के लिए उच्च स्तरीय समिति का किया गठन, गृह मंत्रालय...

0
नई दिल्ली। गृह मंत्रालय ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया कि डिजिटल अरेस्ट के मामलों की जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति...

ईडी अफसरों पर नहीं होगी FIR, अगली सुनवाई तीन फरवरी को; सुप्रीम कोर्ट से...

0
नई दिल्ली: कोलकाता में बीते आठ जनवरी को आई-पैक के कार्यालय और उसके डायरेक्टर प्रतीक जैन के घर हुई प्रवर्तन निदेशालय की रेड को...

ईरान में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालेगी सरकार

0
नई दिल्ली। ईरान में पिछले 15 दिनों से जारी हिंसा और विरोध प्रदर्शनों के चलते स्थिति बेहद ही भयावह हो गई है। भारत सरकार...

सुखवन्त सिंह आत्महत्या प्रकरण की जांच को आईजी एसटीएफ की अध्यक्षता में एसआईटी गठित

0
देहरादून। सुखवन्त सिंह आत्महत्या प्रकरण की जांच के लिए आईजी एसटीएफ की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय एसआईटी का गठन किया गया है। इस प्रकरण के...