जम्मू: आतंकियों का सफाया करने और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में सक्रिय आतंकियों के मंसूबे विफल करने के लिए पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है। बुधवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने नियंत्रण रेखा के पार सक्रिय आतंकवादियों के 25 ठिकानों पर छापे मारे। राजोरी जिले में बड़े पैमाने पर छापे मारकर पुलिस ने आपत्तिजनक सामग्री बरामद की। पुलिस ने बताया कि नौशेरा, थानामंडी, दरहाल, कोटरंका, बुधल, मंजाकोट और चिंगस सहित कई स्थानों पर आतंकियों के घरों से महत्वपूर्ण दस्तावेज हाथ लगे हैं।
जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों ने जम्मू संभाग में लगभग दो दर्जन स्थानों पर आतंकियों की तलाश में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चला रखा था। इस अभियान की समाप्ति के एक दिन बाद पुलिस ने सक्रिय आतंकवादियों के ओवर ग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) नेटवर्क ध्वस्त करने के लिए उनके अवासों पर गहन जांच की।
अधिकारियों ने बताया कि कार्रवाई का उद्देश्य ऊंचाई वाले इलाकों, एलओसी के पास वन क्षेत्र में छिपे और पीओके में सक्रिय आतंकियों को सर्दियों में वारदात करने से रोकना भी है। सीमा पार अभी 370 से अधिक आतंकवादी सक्रिय हैं। जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी होने और सुरक्षाबलों की मूवमेंट कम होने पर ये घुसपैठ की कोशिश में रहते हैं।
एसएसपी गौरव सिकरवार बताया कि पुलिस स्टेशन राजोरी में दर्ज एफआईआर नंबर 447/2024 से जुड़ी जांच के हिस्से के रूप में छापे मारे गए। यह मामला राजोरी में सक्रिय आतंकवादी नेटवर्क से संबंधित है। यह संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) और लश्कर-ए-ताइबा (एलईटी) जैसे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के साथ मिलकर जम्मू-कश्मीर में ओवरग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) को सक्रिय करने के लिए काम कर रहा है। सीआरपीएफ जवानों ने ऑपरेशन के दौरान पुलिस की सहायता की।
बुधवार सुबह करीब 9.50 बजे शहर के पास टुंडी तरार में इफ्तिखार हुसैन और उनके भाई मोहम्मद परवाज के घरों पर छापा मारा गया। यहां एक घंटे से अधिक समय तक चली तलाशी के दौरान कुछ नहीं मिला। इनका भाई मोहम्मद असगर उर्फ बिल्ला उर्फ काका आतंकवादी है और इस समय नियंत्रण रेखा के पार से देशविरोधी गतिविधियों को अंजाम देने का काम कर रहा है। पुलिस ने कहा कि एनआईए की विशेष अदालत से सर्च वारंट के आधार पर तलाशी ली गई।
पीओके में सक्रिय आतंकियों के 25 ठिकानों पर छापा, आपत्तिजनक दस्तावेज लगे हाथ; अभियान तेज
Latest Articles
पुतिन की यात्रा से पहले भारत-रूस के बीच बड़ी डील
नई दिल्ली। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 4 दिसंबर से दो दिवसीय भारत की यात्रा पर रहेंगे। रूस यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के...
संकट में श्रीलंका को मिला भारत का साथ, सनथ जयसूर्या ने पीएम मोदी को...
नई दिल्ली: चक्रवात दित्वाह से तबाह हुए श्रीलंका के लिए भारत द्वारा चलाए जा रहे बड़े राहत अभियान के बीच श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी...
8वां वेतन आयोग: पेंशनभोगियों के लिए बड़ी राहत, सरकार ने राज्यसभा में साफ की...
नई दिल्ली: आठवें वेतन आयोग के गठन के बाद से केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के बीच सबसे बड़ी चिंता 'पेंशन रिविजन' को लेकर थी।...
दिल्ली की आबोहवा में घुट रहा दम: ‘बेहद खराब’ श्रेणी में हवा, 16 निगरानी...
दिल्ली: राजधानी में हवा की दिशा बदलने और स्थानीय कारकों के चलते हवा एक बार फिर से गंभीर श्रेणी की ओर तेजी से बढ़...
प्रियांक को सोशल मीडिया पर शोध के लिए पीएचडी की उपाधि
-सोशल मीडिया ने दर्द भी दिया और दवा भी
देहरादून। उत्तराखण्ड में कोविड से निपटने में सोशल मीडिया ने अहम भूमिका निभाई। सोशल...
















