25.2 C
Dehradun
Sunday, July 13, 2025

पाक के लिए जासूसी कर रहा था सेना का जवान, चंद रुपयों के लिए ISI को भेजी खुफिया जानकारी

अमृतसर (पंजाब): भारतीय सेना का जवान देश के साथ गद्दारी कर रहा था। जवान ने चंद पैसों के लालच में आकर ऐसी खुफिया जानकारी आईएसआई को भेज दी जिससे देश के लिए खतरा पैदा हो सकता है। हालांकि इस मामले में सैन्य कर्मी अकेला शामिल नहीं है उसके साथ तीन और लोग हैं, जिनमें एक और सेना का ही जवान है और दो प्राइवेट पर्सन हैं।
अमृतसर पुलिस ने पाकिस्तान की एजेंसी आईएसआई के लिए गुप्तचर बनकर काम कर रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों में एक भारतीय सेना का जवान शामिल है। पकड़े गए आरोपियों में अमृतपाल सिंह उर्फ अमृत निवासी चौहला साहिब, राजबीर सिंह निवासी पट्टी, मंदीप सिंह निवासी पट्टी और माधव शर्मा निवासी राजस्थान है। इनमें से आरोपी राजबीर सिंह और अमृतपाल सिंह भारतीय सेना के जवान हैं। आरोपी अमृतपाल को तो गिरफ्तार कर लिया है, जबकि राजबीर सिंह नासिक में तैनात है और उसकी गिरफ्तार अभी बाकी है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने आधा किलो हेरोइन, 10 लाख रुपये की ड्रग मनी, एक पिस्तौल व वरना कार बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ थाना घरिंडा पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एसएसपी देहाती चरणजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी राजबीर सिंह और अमृतपाल सिंह भारतीय सेना में बतौर सिपाही तैनात हैं और वर्तमान में नासिक में ड्यूटी कर रहे हैं। दोनों पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों के लिए जासूसी कर रहे हैं। सूचना यह भी थी कि दोनों विभिन्न भारतीय सैन्य ठिकानों के दस्तावेज और नक्शे चंद पैसों के लिए पाकिस्तानी सेना को बेच चुके हैं। एसएसपी देहाती चरणजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी राजबीर सिंह और अमृतपाल सिंह भारतीय सेना में बतौर सिपाही तैनात हैं और वर्तमान में नासिक में ड्यूटी कर रहे हैं। दोनों पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों के लिए जासूसी कर रहे हैं। सूचना यह भी थी कि दोनों विभिन्न भारतीय सैन्य ठिकानों के दस्तावेज और नक्शे चंद पैसों के लिए पाकिस्तानी सेना को बेच चुके हैं।
जांच में पता चला था कि आरोपी अमृतपाल सिंह छुट्टी पर घर आया है और अपने उक्त दो साथी माधव शर्मा और मंदीप सिंह के साथ वरना कार में सवार होकर हेरोइन सप्लाई करने जा रहा है। इसी के तहत ट्रैप लगाया गया। आरोपी वरना कार में सवार होकर आ रहे थे। नाकाबंदी के दौरान आरोपियों को रुकना का इशारा किया, लेकिन आरोपियों ने गाड़ी भगाने की कोशिश की। पुलिस ने इनका पीछा कर आरोपियों को पकड़ लिया। मौके पर ही आरोपियों से आधा किलो हेरोइन, 10 लाख ड्रग मनी और एक पिस्तौल बरामद किया।
एसएसपी ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपी अमृतपाल सिंह पिछले एक साल से पाकिस्तान के लिए काम कर रहा है। उधर, पुलिस ने राजबीर की गिरफ्तारी के लिए नासिक टीम रवाना की है। नासिक सेना मुख्यालय को भी इसकी जानकारी दी जा चुकी है। जल्द ही उसे भी पकड़ कर लाया जाएगा। इसके अलावा आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। ताकि पता चल सके कि आरोपी किस तरह की सूचनाएं पाकिस्तानी सेना को दे चुके हैं।

spot_img

Related Articles

spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles

आईआईएम काशीपुर में प्रबंधन के गुर सीखेंगे प्राचार्यः डॉ. धन सिंह रावत

0
देहरादून: सूबे के राजकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यों को भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) काशीपुर में प्रबंधन व नेतृत्व के गुर सिखाये जायेंगे। आईआईएम काशीपुर व...

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिलाई भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड की शपथ

0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को बल्लीवाला, देहरादून में ‘भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड’ के लिए मुख्यमंत्री द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर धार्मिक...

भारत के पहले मानव अंतरिक्ष मिशन की दिशा में बड़ी उपलब्धि, गगनयान की उड़ान...

0
बेंगलुरु। इसरो ने गगनयान मिशन के लिए सर्विस माड्यूल प्रोपल्शन सिस्टम को सफलतापूर्वक विकसित कर लिया है। इस सिस्टम का 350 सेकेंड तक हॉट...

एक राष्ट्र, एक चुनाव पर 30 जुलाई को हो सकती है JPC की अगली...

0
नई दिल्ली। 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की अगली बैठक 30 जुलाई को होने की संभावना है। समिति के...

स्वियातेक पहली बार बनीं विंबलडन चैंपियन, एक भी गेम नहीं जीत सकीं अमांडा; 114...

0
लंदन: स्वियातेक ने फाइनल में अमांडा एनिसिमोवा को एकतरफा अंदाज में लगातार सेटों में 6-0, 6-0 से हराया। अमांडा का प्रदर्शन इतना निराशाजनक रहा...