नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आम आदमी पार्टी की हार को आडंबर, अराजकता, अहंकार और दिल्ली पर छाई आपदा की हार करार दिया है। दिल्ली में भाजपा की जीत के बाद पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने दिल्ली के विकास कार्यों में आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा रोड़ा अटकाने का उल्लेख करते साफ किया कि शासन (गवर्नेंस) नौटंकी, प्रचार और प्रपंच नहीं, बल्कि जनता की सेवा करने के लिए है।
प्रधानमंत्री मोदी ने आम आदमी पार्टी की राजनीति को झूठ, फरेब और शार्टकट की राजनीति बताते हुए कहा कि दिल्ली की जनता ने शार्टकट की राजनीति करने वालों का शार्ट सर्किट कर दिया। अरविंद केजरीवाल पर सीधा निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि राजनीति बदलने का दावा कहकर आने वाले लोग कट्टर बेईमान निकले। देश में पहली बार मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को जेल जाना पड़ा। भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन से जन्मी पार्टी के भ्रष्टाचार को उन्होंने दिल्ली के भरोसे के साथ सबसे बड़ा विश्वासघात बताया। उन्होंने कहा कि आज की हार से अन्ना हजारे को भी आप-दा के कुकर्मों की पीड़ा से मुक्ति मिली है।
प्रधानमंत्री ने भाजपा को भारी जीत दिलाने के लिए जनता के प्रति आभार जताते हुए कहा कि सभी लोग टूटती सड़कें, कूड़े के ढेर, सीवर ओवरफ्लो और प्रदूषित हवा से त्रस्त हैं। उन्होंने भरोसा दिया कि अब भाजपा की सरकार इन समस्याओं से जनता को मुक्ति दिलाने के साथ ही विकास की नई ऊंचाई के साथ एक आधुनिक दिल्ली का निर्माण करेगी।
उन्होंने दिल्ली समेत पूरे एनसीआर (राजस्थान, हरियाणा व उत्तर प्रदेश) में आजादी के बाद पहली बार भाजपा सरकार होने के संयोग को सुखद बताते हुए कहा कि इससे एनसीआर में तरक्की के अनगिनत रास्ते खुलने वाले हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली को लघु भारत बताते हुए सभी वर्गों और क्षेत्रों के लोगों से मिले समर्थन को अहम बताया। उन्होंने खुद को पूर्वांचल का सांसद बताते हुए पूर्वांचल के लोगों का विशेष रूप से आभार जताया। इसके साथ ही उन्होंने युवाओं और महिलाओं को चुनाव में किए गए वादे को पूरा करने की गारंटी दी। प्रधानमंत्री ने दिल्ली में अभी तक लागू नहीं हो पाने वाली आयुष्मान भारत, जन औषधि केंद्र और झुग्गियों के विकास की योजनाओं को प्राथमिकता से लागू करने का भरोसा दिया।
यमुना को आस्था केंद्र बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली की आप-दा ने इस आस्था का अपमान किया और उसे अपने पैरों तले कुचला है। उन्होंने यमुना को दिल्ली की पहचान बनाने का भरोसा दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने अरविंद केजरीवाल के साथ-साथ राहुल गांधी को भी आड़े हाथों लिया। परोक्ष रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केजरीवाल पर धूर्तता और राहुल गांधी पर मूर्खता की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली की जनता ने दोनों को नकार दिया है।
उन्होंने एक बार फिर इंडियन स्टेट के खिलाफ लड़ाई को अर्बन नक्सलियों की भाषा बताते हुए राहुल गांधी पर हमला बोला। प्रधानमंत्री ने आम आदमी पार्टी की हार के लिए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन को भी जिम्मेदार ठहाराया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ऐसी परजीवी पार्टी बन गई है, जो खुद के साथ-साथ सहयोगियों को भी डुबा देती है। दिल्ली के परिणाम से साफ है कि जो भी एक बार कांग्रेस का हाथ थामता है, उसका बंटाधार होना तय हो जाता है।
पीएम मोदी बोले-दिल्ली में अराजकता, अहंकार और आपदा की हुई हार
Latest Articles
हवाई किराए में उतार-चढ़ाव के तनाव से मिलेगी मुक्ति, एलायंस एयर की नई योजना...
नई दिल्ली। विमानन मंत्रालय ने सोमवार को हवाई किराए से जुड़ी एक नई पहल शुरू की। सरकारी स्वामित्व वाली क्षेत्रीय विमानन कंपनी एलायंस एयर...
बिहार चुनाव: EC ने भरोसा बढ़ाने के लिए उठाया कदम, राजनीतिक दलों की मौजूदगी...
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण से पहले उम्मीदवारों के बीच इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की विश्वसनीयता बढ़ाने के...
‘आरक्षण से नहीं, योग्यता से न्यायिक सेवाओं में आ रहीं 60% महिलाएं’: सुप्रीम कोर्ट
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि न्यायिक सेवाओं में शामिल होने वाली लगभग 60 फीसदी न्यायिक अधिकारी महिलाएं हैं। शीर्ष कोर्ट...
ईपीएफ से पैसा निकालना हुआ आसान, नियमों में बड़ा बदलाव
नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने सोमवार को कई बड़े फैसलों का एलान किया। ईपीएफओ के बोर्ड ने अपने सात करोड़ से अधिक...
सहकारिता ही सामाजिक एकता और आर्थिक स्वावलंबन की आधारशिलाः मुख्यमंत्री
देहरादून। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों/समूहों/संस्थाओं द्वारा लगाए गए स्थानीय उत्पादों के स्टॉलों का निरीक्षण कर स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन देने तथा...