नई दिल्ली। एक देश-एक चुनाव को लेकर पेश किए गए संशोधन विधेयक पर गठित संसद की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के सामने मंगलवार को देश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित सहित कुछ कानूनविद पेश हुए और संशोधन विधेयक से जुड़े सवालों के जवाब दिए। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस यूयू ललित ने एक देश एक चुनाव के खिलाफ राय जाहिर करते हुए कहा कि यह देश के लोकतंत्र के ढांचे और संविधान के मूल ढांचे के साथ छेड़छाड़ करने जैसा होगा। जस्टिस ललित ने सांसदों के साथ लंबे सवाल-जवाब के दौरान कहा कि एक देश एक चुनाव विधेयक सुनने में जितना अच्छा है, उसका अमल में उतनी ही ज्यादा चुनौतियां हैं।
वैसे भी लोकसभा और विधानसभा चुनावों को एक साथ कराने का जो चक्र टूटा है, वह इस देश के लोकतंत्र की मजबूती की स्वाभाविक उपज है। संसदीय कमेटी से जुड़े विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक पूर्व मुख्य न्यायाधीश ललित ने इस दौरान सदस्यों के सवालों के करीब ढांई घंटे तक जवाब दिए। साथ ही इसकी राह की चुनौतियों को भी गिनाया।
जस्टिस ललित ने विधेयक को संविधान के बुनियादी ढांचे तथा लोकतंत्र के खिलाफ बताया जो कई सांसदों ने प्रति प्रश्न करते हुए पूछा कैसे? इस पर जस्टिस ललित ने कहा कि विधेयक संविधान के बुनियादी ढांचे के स्तंभों पर खरा नहीं उतरता। लोकसभा तथा राज्यों के चुनाव अलग-अलग समय पर होने के संदर्भ में उन्होंने कहा कि इस चुनावी चक्र को किसी ने तोड़ा नहीं है बल्कि यह हमारे लोकतंत्र की स्वाभाविक प्रगति के कारण हुआ है।
ऐसे में वर्तमान चुनावी चक्र को बदलकर एक साथ कराने का विकल्प लाया जाता है तो यह मूल ढांचे के खिलाफ होगा। विधेयक लागू हो जाने के बाद भी चुनावी चक्र नहीं टूटेगा इसकी गारंटी नहीं होगी और लोकतंत्र की स्वाभाविक प्रगति को बांधने का प्रयास हुआ तो फिर यह वास्तविक लोकतंत्र से हमें दूर ले जाएगा।
संसदीय समिति के सामने इस दौरान विधि आयोग के पूर्व अध्यक्ष जस्टिस रितुराज अवस्थी भी पेश हुए और उन्होंने इसके समर्थन में अपनी राय रखी। साथ ही इसे लेकर अपनी एक रिपोर्ट भी कमेटी के सामने पेश की। इस बीच कमेटी में शामिल विपक्षी सांसदों ने एक देश एक चुनाव की सोच का विरोध किया और कहा कि यह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है।
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव विधायिका के कार्यकाल में छेड़छाड़ करके लोकतंत्र को कमजोर करेगा और लोगों के अधिकारों का हनन करेगा। बैठक में शामिल भाजपा सांसदों ने विधेयक का खुलकर समर्थन किया और कहा इससे देश को पूरे समय चुनावों का सामना नहीं करना होगा।
इस बीच कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने भी कमेटी के सामने पेश हुए पूर्व मुख्य न्यायाधीश ललित से कई सवाल किए। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पिछले दिनों लोकसभा में पेश किए गए एक देश-एक चुनाव विधेयक को संयुक्त संसदीय समिति को भेज दिया था। साथ ही इसे लेकर 39 सदस्यीय एक समिति भी गठित की है। जिसमें भाजपा, कांग्रेस सहित सभी दलों से जुड़े लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य शामिल है।
‘एक देश-एक चुनाव संविधान के मूल ढांचे के खिलाफ’, पूर्व CJI ने इसे बताया चुनौती
Latest Articles
राजस्थान में चलती बस में लगी भीषण आग, 20 से अधिक यात्रियों की मौत,...
जैसलमेर: राजस्थान के जैसलमेर जिले में मंगलवार दोपहर एक चलती एसी बस में लगी भीषण आग ने भयावह रूप ले लिया। हादसे में अब...
‘एलओसी पर मारे गए 100 से अधिक पाकिस्तानी आतंकी.., डीजीएमओ ने दिखाए ऑपरेशन सिंदूर...
नई दिल्ली। भारतीय सेना ने दुनियाभर से आए सेनाध्यक्षों को बताया है कि भारत ने पाकिस्तान की हरकतों पर लंबे वक्त तक संयम से...
राज्यसभा चुनाव में दो नामांकन रद्द, अब सात प्रत्याशी मैदान में
जम्मू : राज्यसभा में नामांकन पत्रों की छंटनी के बाद अब मैदान में सात प्रत्याशी रह गए हैं। इनमें चार नेशनल कॉन्फ्रेंस और तीन...
भारतीय मूल के अमेरिकी एश्ले तेलीस के घर मिले हजारों गोपनीय दस्तावेज; चीनी अधिकारियों...
वाशिंगटन: अमेरिकी विदेश विभाग के वरिष्ठ अधिकारी रहे भारतीय मूल के एश्ले जे तेलीस पर गोपनीय दस्तावेज रखने और चीन के अधिकारियों से संपर्क...
सीएम धामी ने श्रमवीरों के कल्याण के लिए 11 करोड़ 50 लाख की आर्थिक...
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि राज्य के सभी मनरेगा श्रमिकों को शीघ्रता पूर्वक भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार...