जयपुर। राजस्थान के पास भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर इन दिनों तनातनी का माहौल है। दरअसल, पिछले दिनों पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के बिल्कुल निकट दो बंकरों का निर्माण कर लिया था। बीएसएफ के अधिकारियों ने आपत्ति जताई तो पाकिस्तान ने इन्हें शौचालय बताया। अब बीएसएफ ने भी अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे बाड़मेर में तीन बंकरों का निर्माण कर साफ कर दिया कि जब तक पाकिस्तान अपने बंकर ध्वस्त नहीं कर देता तब तक भारत के बंकर भी बने रहेंगे।
मालूम हो कि अंतरराष्ट्रीय सीमा से 150 वर्ग गज के अंदर का क्षेत्र नो मेंस लैंड होता है। इस क्षेत्र में किसी भी तरह का निर्माण नहीं किया जा सकता है, इसके बावजूद पाकिस्तान ने दो बंकर बना दिए थे। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों के साथ कमांडेंट स्तर की फ्लैग मीटिंग में भारतीय अधिकारियों ने यह मुद्दा उठाया था। भारत ने निर्माण को गलत बताते हुए नियमों के विपरीत माना था। मीटिंग में पाकिस्तान के अधिकारियों ने इन्हें बंकर नहीं, बल्कि शौचालय बताया था। जबकि सुरक्षा एजेंसियों को पुख्ता जानकारी मिली कि ये बंकर ही हैं। बीएसएफ के उप महानिरीक्षक राजकुमार बसाटा ने बताया कि डेढ़ महीने पहले बाड़मेर जिले से सटी सीमा पर गडरा रोड क्षेत्र में जीरो लाइन के निकट पाकिस्तान ने दो बंकरों का निर्माण करवाया था। पाकिस्तान के दोनों बंकर जीरो लाइन से डेढ़ सौ मीटर अंदर थे। बीएसएफ ने इस पर आपत्ति जताई थी। भारत की चेतावनी के बावजूद पाकिस्तान नहीं माना तो भारत ने भी तीन सप्ताह पहले ही जीरो लाइन के निकट भारत की ओर से तीन बंकर बनवाए। अब पाकिस्तान बैकफुट पर आया और उसने अपना एक बंकर ढहा दिया। पाकिस्तान का एक बंकर अब भी मौजूद है। पाकिस्तानी रेंजर्स ने एक बंकर हटाने के बाद भारत से तीनों बंकर हटाने के लिए कहा है। भारत का कहना है कि पाकिस्तान जब तक दूसरा बंकर नहीं हटाएगा, तब तक हम अपना एक भी बंकर नहीं हटाएंगे। अगर पाकिस्तान का एक बंकर नियमों के मुताबिक है तो भारत के तीन बंकर भी सही हैं।
राजस्थान सीमा पर भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ी तनातनी, पाक के दो बंकर के जवाब में BSF ने तीन बनाए
Latest Articles
शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वन विभाग ने तैयार की एसओपी
देहरादून। वन मंत्री सुबोध उनियाल ने राजपुर रोड स्थित राज्य वन मुख्यालय में वन विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक के दौरान उन्होंने मानव-वन्यजीव...
धामी सरकार की सख्ती, क्रिसमस, नववर्ष पर होटल-रेस्टोरेंट और मिठाई प्रतिष्ठानों पर विशेष खाद्य...
देहरादून। आगामी क्रिसमस और नववर्ष के दौरान आमजन को सुरक्षित, शुद्ध और गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी...
‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार‘ अभियान के तहत न्याय पंचायतों में लगाए जाएंगे...
देहरादून। मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने मंगलवार को सचिवालय में जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक ली। बैठक के दौरान ‘जन-जन...
एनआईए ने दाखिल की 1597 पन्नों की चार्जशीट, पाकिस्तानी आतंकी संगठन LeT और TRF...
नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को पहलगाम आतंकी हमले के मामले में सात आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। इसमें...
गोवा नाइट क्लब अग्निकांड: लूथरा बंधुओं को लाया जाएगा भारत, एयरपोर्ट पर उतरते ही...
नई दिल्ली। गोवा के नाइट क्लब में आग लगने की घटना के बाद देश छोड़कर फरार हुए लुथरा बंधुओं को मंगलवार को थाईलैंड से...
















