22.1 C
Dehradun
Wednesday, January 21, 2026


ईरान ने कतर के बाद इराक और सीरिया में भी दागी मिसाइलें, अमेरिकी सैन्य ठिकानों को बनाया निशाना

दोहा: ईरान ने सोमवार की देर रात कतर में अमेरिकी सैन्य अड्डे अल उदीद पर मिसाइल हमला किया है। अमेरिका की ओर से ईरान के परमाणु केंद्रों पर बमबारी के जवाब में यह कार्रवाई की गई है। ईरान ने सरकारी टेलीविजन पर इस हमले की घोषणा की। टेलीविजन पर इसे अमेरिका की आक्रामकता के खिलाफ एक शक्तिशाली और कामयाब जवाब बताया गया। यह हमला उस समय किया गया है, जब कतर ने अपना हवाई क्षेत्र बंद किया है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मई में कतर के अल उदीद बेस का दौरा किया था। यहां अमेरिकी सैनिकों से बात करते हुए उन्होंने कहा था, मेरी प्राथमिकता संघर्ष खत्म करना है, शुरू करना नहीं। लेकिन अगर जरूरी हुआ, तो मैं कभी भी अमेरिकी ताकत का उपयोग करने में हिचकिचाऊंगा नहीं, चाहे वह अमेरिका की रक्षा के लिए हो या हमारे सहयोगियों की। कतर हमारे एक बड़े सहयोगी में से एक है। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा था, जब हम पर खतरा होता है, तो अमेरिका की सेना बेझिझक अपने दुश्मनों का जवाब देगी। हमारे पास अपार ताकत और तबाह करने वाली शक्ति है।
उधर, इराकी मीडिया ने सोमवार रात जानकारी दी कि ईरान ने इराक में अमेरिकी ठिकाने ऐन अल-असद पर छह मिसाइलें दांगीं, जबकि कतर की राजधानी दोहा में भी धमाके सुनाई दिए। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार रात ईरान के मिसाइल हमले के बाद इराक के पश्चिम में स्थित ऐन अल-असद बेस पर अमेरिकी सैनिकों की वायु रक्षा सक्रिय हो गई।
रिपोर्ट में यह भी बताया कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने ईरान के संभावित जवाबी मिसाइल हमले के कारण अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया। ईरान के आईआरआईबी ने इस जवाबी हमले को ‘विक्ट्री मेसेज’ (जीत का संदेश) नाम दिया है। रॉयटर्स ने कहा कि कतर की राजधानी दोहा में भी विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं।
समाचार वेबसाइट एक्सिओस ने आज एक इस्राइली अधिकारी के हवाले से रिपोर्ट में बताया कि ईरान ने कतर स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डे की ओर छह मिसाइलें दागी हैं। एक्सिओस ने इससे पहले भी बताया था कि ईरान इन अमेरिकी एयरबेस पर मिसाइल हमला करने की तैयारी में है। इसकी पुष्टि रॉयटर्स ने भी अपनी रिपोर्ट में की थी।
इस बीच, कतर ने जानकारी दी कि ईरान के अल उदीद बेस पर हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है। कतर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माजेद अल-अंसारी ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि ऊर्जा संपन्न देश ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड्स (आईआरजीसी) की ओर से अल उदीद बेस को निशाना बनाए गए हमले की निंदा करता है। बयान में यह भी कहा गया, हम यह आश्वस्त करते हैं कि कतर की वायु रक्षा प्रणाली ने हमले को सफलतापूर्वक विफल कर दिया और ईरानी मिसाइलों को बीच में ही रोक लिया गया। कतर ने यह भी कहा कि वह गंभीर बातचीत और वार्ता की मेज पर लौटने के लिए कूटनीतिक प्रयासों को आगे बढ़ाएगा। अल उदीद बेस पर ही संयुक्त वायु संचालन केंद्र भी है, जो पूरे क्षेत्र में हवाई ताकत के कमान एंड कंट्रोल की जिम्मेदारी संभालता है।
ईरान के शीर्ष सुरक्षा निकाय ने कहा कि अमेरिकी हमलों में जितने बम इस्तेमाल किए गए, ईरानी सशस्त्र बलों ने भी जवाब में उतने ही बम दागे हैं। बयान में यह भी स्पष्ट किया गया कि कतर में जो अमेरिकी सैन्य ठिकाने को निशाना बनाया गया, वह आम नागरिक ढांचे से काफी दूर था। साथ ही आश्वासन दिया कि इस कार्रवाई से उनके मित्र और भाईचारे वाले पड़ोसी देश कतर को कोई खतरा नहीं है।

spot_img

Related Articles

Latest Articles

भाजपा अध्यक्ष बनते ही चुनावी मोड में आए नितिन नवीन; कई राज्यों के चुनाव...

0
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन ने पद संभालते ही संगठन को सीधे चुनावी मोड में डाल दिया है।...

अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स बोलीं: दुनिया में चल रही ‘स्पेस रेस’, लक्ष्य है चांद...

0
नई दिल्ली: प्रसिद्ध अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने कहा है कि इस समय दुनिया में एक तरह की ‘स्पेस रेस’ जरूर चल रही...

बांग्लादेश के हालात और बिगड़ेंगे?: भारत का बड़ा फैसला, अधिकारियों के परिवारों को वापस...

0
नई दिल्ली। कूटनीतिक तनातनी के बीच भारत ने सुरक्षा कारणों से बांग्लादेश को नॉन फैमिली श्रेणी में डाल कर वहां विभिन्न मिशनों में तैनात...

भाजपा अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नवीन की पहली बड़ी बैठक, विकसित भारत बनाने...

0
नई दिल्ली। नितिन नवीन को 20 जनवरी को औपचारिक तौर पर भाजपा का नया अध्यक्ष घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही भाजपा...

“जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान ने रचा नया कीर्तिमान, मुख्यमंत्री धामी के...

0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल, संवेदनशील और परिणामोन्मुख नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार द्वारा संचालित “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम प्रदेश...