19.7 C
Dehradun
Wednesday, January 21, 2026


गृह मंत्री अमित शाह के साथ चार प्रदेशों के सीएम ने की मीटिंग, विभिन्न मसलों पर चर्चा

वाराणसी। भारत सरकार में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर सोमवार की शाम को पहुंचे। एयरपोर्ट पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृह मंत्री का स्वागत किया। गृह मंत्री मंगलवार को आयोजित आयोजित हो रहे मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में प्रतिभाग किया जायेगा।
केंद्रीय गृहमंत्री का उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर स्वागत किया। इसके बाद सभी नेतागण बाबा कालभैरव मंदिर पहुंचे। यहां बाबा की आरती उतारी।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को ‘काशी कोतवाल’ काल भैरव का दर्शन-पूजन किया। दोनों नेता मंगलवार को होटल ताज में होने वाली मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में सम्मिलित होने काशी पहुंचे हैं।
एयरपोर्ट से निकलने के बाद गृह मंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीधे ‘काशी कोतवाल’ बाबा काल भैरव का दर्शन करने पहुंचे। यहां काशीवासियों ने शंखनाद और हर-हर महादेव के उद्घोष से इनका स्वागत किया। अमित शाह व सीएम योगी ने भी हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन स्वीकार किया। इसके बाद नदेसर स्थित ताज होटल पहुंचे।
इसके पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का अंगवस्त्र और पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह और जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह आदि ने भी पुष्पगुच्छ देकर गृह मंत्री का स्वागत किया। एयरपोर्ट पर हर-हर महादेव के उद्घोष से कार्यकर्ताओं ने भी शाह व योगी का स्वागत किया। एयरपोर्ट से निकलने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने रास्ते भर पारंपरिक तरीके से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, विधायक डॉ. अवधेश सिंह, सौरभ श्रीवास्तव, विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा, धर्मेंद्र राय, मंडलायुक्त एस राजलिंगम आदि ने स्वागत किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से शिष्टाचार भेंट की।
मेजबान मुख्यमंत्री ने दिया रात्रिभोज : मेजबान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार रात होटल ताज में रात्रिभोज का आयोजन किया। इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत चारों राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल रहे।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में मंगलवार को होटल ताज में मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक होगी। मध्य क्षेत्रीय परिषद में मेजबान सीएम योगी आदित्यनाथ, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहेंगे। बैठक में सदस्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ- साथ प्रत्येक राज्य से दो वरिष्ठ मंत्री भाग लेंगे। राज्य सरकार के मुख्य सचिव, अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में भाग लेंगे।

spot_img

Related Articles

Latest Articles

भाजपा अध्यक्ष बनते ही चुनावी मोड में आए नितिन नवीन; कई राज्यों के चुनाव...

0
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन ने पद संभालते ही संगठन को सीधे चुनावी मोड में डाल दिया है।...

अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स बोलीं: दुनिया में चल रही ‘स्पेस रेस’, लक्ष्य है चांद...

0
नई दिल्ली: प्रसिद्ध अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने कहा है कि इस समय दुनिया में एक तरह की ‘स्पेस रेस’ जरूर चल रही...

बांग्लादेश के हालात और बिगड़ेंगे?: भारत का बड़ा फैसला, अधिकारियों के परिवारों को वापस...

0
नई दिल्ली। कूटनीतिक तनातनी के बीच भारत ने सुरक्षा कारणों से बांग्लादेश को नॉन फैमिली श्रेणी में डाल कर वहां विभिन्न मिशनों में तैनात...

भाजपा अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नवीन की पहली बड़ी बैठक, विकसित भारत बनाने...

0
नई दिल्ली। नितिन नवीन को 20 जनवरी को औपचारिक तौर पर भाजपा का नया अध्यक्ष घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही भाजपा...

“जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान ने रचा नया कीर्तिमान, मुख्यमंत्री धामी के...

0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल, संवेदनशील और परिणामोन्मुख नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार द्वारा संचालित “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम प्रदेश...