18.8 C
Dehradun
Tuesday, October 14, 2025

बिहार के चार शहरों में आकाशीय आफत से 11 लोगों की मौत, मरने वालों में किशोर, महिला और बुजुर्ग शामिल

वैशाली/नालंदा : बिहार के कई जिलों में आज आफत की बारिश हुई है, जिसमें किशोर, महिला और बुजुर्ग समेत कुल 11 लोगों की मौत हो गई। इस घटना में कई लोग घायल भी हो गये, जिनका इलाज अस्पताल में हो रहा है। पहली घटना वैशाली जिले की है, जहां राघोपुर थाना क्षेत्र के चांदपुरा क्रिकेट खेलने के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में तीन युवक गंभीर रूप से झुलस गये हैं। घटना के बाद जुटे स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से झुलसे तीनों युवकों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। मृतकों की पहचान राघोपुर थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर निवासी विपिन कुमार (18) एवं चांदपुरा निवासी विजय कुमार (20) के रूप में की गई है। गंभीर रूप से झुलसे मुकुल कुमार और प्रिंस कुमार सहित तीन युवक अस्पताल में भर्ती हैं।घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि सभी युवक चांदपुरा में क्रिकेट खेल रहे थे। तभी तेज आंधी बारिश के दौरान अचानक ठनका गिरा, जिसकी चपेट में आने से विपिन और विजय कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से झुलसे तीनों युवकों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां गंभीर स्थिति में तीनों का इलाज किया जा रहा है। तीनों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची राघोपुर थाने की पुलिस दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। घटना के संबंध में राघोपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंद प्रकाश ने बताया कि आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो युवक की मौत हो गई है। जबकि चार से अधिक युवक झुलस गए हैं।
नालंदा के नगरनौसा थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव में धान रोप रही कपिल पंडित की पत्नी सीमा कुमारी (47) की मौत हो गयी। परिजनों ने बताया कि वह गांव के ही इजारा खंधा में धान रोप रही थी। दोपहर बाद बारिश के साथ ही बिजली चमकने लगी। इसी दौरान महिला ठनका की चपेट में आ गयी। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पारिवारिक लाभ के तहत परिजनों को 20 हजार रुपये का चेक दिया गया। मुखिया शंभू कुमार ने भी कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत परिजन को तीन हजार रुपये दिये। नालंदा की दूसरी घटना वेना थाना क्षेत्र के गिरधरचक गांव की है, जहां ठनका गिरने से रणधीर कुमार उर्फ गब्बर सिंह (55) की मौत हो गयी। परिजनों ने बताया कि घटना दोपहर बाद दक्षिणवारी खंधा में हुई। बिजली गिरने से वह गंभीर रूप से झुलस गये। आननफानन में परिजन ने उन्हें इलाज के लिए पावापुरी ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
नालंदा की तीसरी घटना नूरसराय थाना क्षेत्र के विशंभर बिगहा गांव की है, जहां अधेरापर खंधा में धान रोप रही महिला ठनका की चपेट में आ गयी। इस घटना में मुन्ना यादव की पत्नी यशोदा देवी (45) की मौत हो गयी। ग्रामीणों ने बताया कि ठनका की चपेट में आने से महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
नालंदा की चौथी घटना रहुई थाना क्षेत्र के चंदुआरा गांव की है, जहां ठनका की चपेट में आने से किसान रामविलास यादव की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि वे खेत पटवन के लिए गये थे। इसी दौरान ठनका की चपेट में आ गये। जब तक लोगों को पता चलता, उनकी मौत हो चुकी थी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गयी। सोसंदी के मुखिया आर्यन उर्फ सिंकू ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी है। नालंदा की पांचवीं घटना गिरियक थाना क्षेत्र के डॉक्टर इंग्लिश गांव की है, जहां वज्रपात की चपेट में आने से मुन्ना चौधरी के नाबालिग बेटे सागर कुमार (12) की मौत हो गई। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि सागर अपने दोस्तों के साथ घर के पास ही खेल रहा था। इसी बीच अचानक मौसम बदला और ठनका की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। बांका जिले में आकाशीय बिजली गिरने की दो अलग-अलग घटनाओं में महिला समेत दो की मौत हो गई। ये घटनाएं बौंसी थाना क्षेत्र के कुड़रो गांव और पंजवारा थाना क्षेत्र के सरुका गांव में हुईं। बांका में पहली घटना बौंसी थाना क्षेत्र के कुड़रो गांव की है, जिसमें विपिन झा के पुत्र पवन झा ( 36) की मौत तेज बारिश के दौरान हुए वज्रपात की चपेट में आने से हो गई। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि घर लौटने के समय आईटीआई कॉलेज के पास उन पर आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पत्नी खुशबू देवी ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर वज्रपात से मौत की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया। मौत की खबर से पूरे परिवार में मातम छा गया है। पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बांका की दूसरी घटना पंजवारा थाना क्षेत्र के सरुका गांव की है, जहां खेत में काम कर रही मुन्नी देवी (35) की मौत हो गई। वह अपने खेत में धान की रोपनी कर रही थीं, तभी अचानक तेज गर्जन के साथ वज्रपात हुआ और वह ठनका की चपेट में आ गईं। आसपास के लोगों ने महिला को जमीन पर गिरा देखा तो तुरंत परिजनों को सूचना दी। परिजन उन्हें घर ले आए, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। मृतका पप्पू साह की पत्नी थीं। इस हादसे से गांव में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दोनों मामलों में परिजनों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि वज्रपात से हुई मौतों को आपदा श्रेणी में रखते हुए सरकार अविलंब राहत राशि उपलब्ध कराए।
नवादा में बुधवार को आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। घटना रोह और रूपौ थाना क्षेत्र की है। पहली घटना रोह थाना क्षेत्र के बड़की दुआरी गांव की है। सुशीला देवी (35) की उस समय मौत हो गई, जब वह बधार में भैंस चरा रही थी। दूसरी घटना रूपौ थाना क्षेत्र के रूपौ गांव की है। यहां किसान राजकुमार यादव उर्फ बम यादव (48) खेत की मेड़ ठीक कर रहे थे। इसी दौरान ठनका गिर गया, जिसकी चपेट में आकर उनकी मौत हो गई।

spot_img

Related Articles

spot_img
spot_img

Latest Articles

हवाई किराए में उतार-चढ़ाव के तनाव से मिलेगी मुक्ति, एलायंस एयर की नई योजना...

0
नई दिल्ली। विमानन मंत्रालय ने सोमवार को हवाई किराए से जुड़ी एक नई पहल शुरू की। सरकारी स्वामित्व वाली क्षेत्रीय विमानन कंपनी एलायंस एयर...

बिहार चुनाव: EC ने भरोसा बढ़ाने के लिए उठाया कदम, राजनीतिक दलों की मौजूदगी...

0
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण से पहले उम्मीदवारों के बीच इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की विश्वसनीयता बढ़ाने के...

‘आरक्षण से नहीं, योग्यता से न्यायिक सेवाओं में आ रहीं 60% महिलाएं’: सुप्रीम कोर्ट

0
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि न्यायिक सेवाओं में शामिल होने वाली लगभग 60 फीसदी न्यायिक अधिकारी महिलाएं हैं। शीर्ष कोर्ट...

ईपीएफ से पैसा निकालना हुआ आसान, नियमों में बड़ा बदलाव

0
नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने सोमवार को कई बड़े फैसलों का एलान किया। ईपीएफओ के बोर्ड ने अपने सात करोड़ से अधिक...

सहकारिता ही सामाजिक एकता और आर्थिक स्वावलंबन की आधारशिलाः मुख्यमंत्री

0
देहरादून। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों/समूहों/संस्थाओं द्वारा लगाए गए स्थानीय उत्पादों के स्टॉलों का निरीक्षण कर स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन देने तथा...