22.8 C
Dehradun
Tuesday, August 5, 2025

कुलगाम में मुठभेड़ जारी, आतंकियों के खात्मे के लिए सुरक्षाबलों ने इलाका घेरा; अब तक दो दहशतगर्द ढेर

श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच लगातार चौथे दिन मुठभेड़ जारी रही। दहशतगर्दों के खात्मे के लिए सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर रखी है। सोमवार को दिन भर अखल के जंगल में भीषण फायरिंग और गोले दागने की आवाजें गूंजती रहीं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस ऑपरेशन में थोड़ा और समय लग सकता है, क्योंकि इलाका घने जंगल वाला है। आतंकियों के ऊंचाई पर होने के कारण सुरक्षाबलों को टारगेट तय करना चुनाैती बना हुआ है।
सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा घेरे में फंसे आतंकी पाकिस्तानी हो सकते हैं, जो अति प्रशिक्षित हैं। इनकी तलाश में सेना ड्रोन, हेलीकॉप्टर सहित अन्य आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल कर रही है। घने जंगल में छिपे आतंकवादियों को ढेर करने के लिए रॉकेट लांचर भी इस्तेमाल किए जा रहे हैं। सेना की स्पेशल पैरा फोर्स भी इस ऑपरेशन में शामिल है।
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार देर शाम करीब आठ बजे जिले के देवसर में अखल के जंगल में चार-पांच आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सेना की नाै राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), जम्मू कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और सीआरपीएफ के जवानों ने क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया। छिपे आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों तरफ से फायरिंग हुई, लेकिन आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल में भाग निकले थे।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार से शुरू हुई इस मुठभेड़ में अब तक दो आतंकवादी मारे गए हैं। चार जवान घायल हुए हैं। यह अभियान दुर्गम जंगली इलाके में चलाया जा रहा है। इसमें रुद्र हेलीकॉप्टर, ड्रोन और विशिष्ट अर्धसैनिक बल सक्रिय रूप से शामिल हैं। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी और कड़ी कर दी है। वरिष्ठ पुलिस और सेना के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं। मारे गए आतंकियों में से एक की शिनाख्त कच्चीपोरा पुलवामा के हारिस नजीर के तौर पर हुई है। मारे गए आतंकवादी से एके47 राइफल, दो मैगजीन, हथगोले और अन्य हथियार व गोला बारूद बरामद किया गया है।
आतंकियों के खिलाफ बीते एक साल में सबसे लंबा चलने वाला ऑपरेशन
बता दें कि यह घाटी में पिछले कुछ दिनों में दूसरा ऑपरेशन है। इससे पूर्व श्रीनगर के दाछीगाम में एक ऑपरेशन के दौरान लश्कर के कमांडर सहित तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया गया। इनसे एक एम4 कारबाइन असाल्ट राइफल सहित दो एके47 राइफल और अन्य हथियार व गोला बारूद किया गया। कुलगाम में दहशतगर्दों के खिलाफ जारी ऑपरेशन बीते एक साल के ऑपरेशनों में सबसे लंबा चला है।

spot_img

Related Articles

spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की जिलों की समीक्षा

0
देहरादून। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी.वी.आर.सी पुरुषोत्तम ने मंगलवार को सचिवालय में बूथ लेवल ऑफिसर, बूथ लेवल एजेंट्स एवं नए पोलिंग बूथों के सम्बंध...

धराली में युद्धस्तर पर चल रहे राहत और बचाव कार्य

0
-एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के साथ ही अन्य राहत और बचाव दल रवाना देहरादून। मंगलवार को बादल फटने से उत्तरकाशी के तहसील भटवाड़ी, थाना हर्षिल के अंतर्गत...

उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से भारी तबाही

0
उत्तरकाशी उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मंगलवार को बादल फटने की घटना से बाढ़ आ गई। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना...

राहुल को ‘सुप्रीम’ फटकार पर भाजपा बोली-विश्वसनीयता सवालों के घेरे में आई, भारत विरोधी...

0
नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की लगभग ढाई साल पुरानी टिप्पणी को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट ने...

टीएमसी में आंतरिक कलह, सांसद कल्याण बनर्जी ने दिया लोकसभा में मुख्य सचेतक पद...

0
नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस में आंतरिक कलह सामने आई है। सांसद महुआ मोइत्रा के साथ टकराव के बीच लोकसभा में पार्टी के सचेतक सांसद...