जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही बारिश कहर बरपा रही है। उत्तर रेलवे ने मंगलवार को कटरा, उधमपुर और जम्मू रेलवे स्टेशनों से आने-जाने वाली 18 ट्रेनें रद्द कर दी हैं। श्री माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर अर्धकुंवारी स्थित इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास भूस्खलन हुआ है, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई है। डोडा में बादल फटा है, जिसमें 10 से ज्यादा घर तबाह हो गए हैं । चक्की नदी के किनारों से मिट्टी की कटाई और फ्लैश फ्लड जैसी स्थिति के चलते रेलवे ने ट्रेन संचालन रोक दिया है। इसके चलते मंगलवार को 17 ट्रेनों को रद्द रखा, जबकि बड़ी संख्या में ट्रेनों को पठानकोट और अमृतसर तक चलाया। बुधवार को जम्मू, उधमपुर और कटड़ा आने वाली 22 ट्रेनें रद्द रहेंगी। मंगलवार को जम्मू क्षेत्र में नदियां उफान पर रहीं, पानी के तेज बहाव ने रास्ते में आने वाली हर चीज को तहस-नहस कर दिया। बहाव में चट्टानें, पेड़ और पत्थर ढलानों से नीचे गिर गए, जिससे कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई। इनमें वैष्णो देवी मार्ग पर भूस्खलन में जान गंवाने वाले सात तीर्थयात्री भी शामिल थे। जम्मू प्रशासन ने बाढ़ के खतरे के कारण लोगों की रात्रिकालीन आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया है। प्रशासन ने इस संबंध में आदेश जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
शिव गुफा के बाहर बने भोजनालय में लगभग एक सौ पचास श्रद्धालु बिठाए गए हैं। बारिश रुकने के बाद यात्रियों को आधार शिविर रवाना किया जाएगा। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अपने एक्स पोस्ट पर लिखा कि अभी-अभी केंद्रीय गृह मंत्री से फोन पर बात करके उन्हें जम्मू-कश्मीर, खासकर जम्मू प्रांत के हालात की जानकारी दी। जहां लगातार और भारी बारिश से काफी नुकसान हुआ है और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। फोन/डेटा कनेक्टिविटी जल्द से जल्द बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। जम्मू हवाई अड्डा बंद होने के कारण मैं और मेरे साथी आज शाम जम्मू नहीं पहुंच पाए। कल पहली उड़ान से वहां पहुंचने की कोशिश करूंगा। स्थिति पर बारीकी से नजर रखी जा रही है जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के कारण सभी सेवा प्रदाताओं की कॉल और मोबाइल इंटरनेट सेवा बाधित है। भारी बारिश के कारण कई जगहों पर ऑप्टिकल फाइबर क्षतिग्रस्त होने के कारण मंगलवार को नेटवर्क बाधित हो गया है।
जम्मू क्षेत्र में लगातार भारी बारिश के कारण उत्तर रेलवे ने मंगलवार को कटरा, उधमपुर और जम्मू रेलवे स्टेशनों से आने-जाने वाली 18 रेलगाड़ियां रद्द कर दी हैं। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि 18 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। चार ट्रेनों को बीच में ही रोक दिया गया है। जम्मू क्षेत्र में सोमवार रात से भारी बारिश हो रही है, जिससे पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं, संपर्क बाधित हुआ है और बड़े भूभाग में पानी भर गया है, जिससे लोगों को सुरक्षित क्षेत्रों में जाने के लिए मजबूर होना पड़ा है।
मौजूदा खराब मौसम की स्थिति और क्षेत्र भर में विभिन्न स्थानों पर बाढ़ जैसी स्थिति होने के चलते जम्मू संभाग के सभी सरकारी और निजी स्कूल 27 अगस्त, 2025 तक बंद रहेंगे। शिक्षा विभाग ने इस संबंध में पत्र जारी कर निर्देश जारी करे हैं। कटड़ा में भारी बारिश के चलते माता श्री वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर अर्धकुंवारी स्थित इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास मंगलवार को भूस्खलन हुआ है, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई है और अन्य कई घायल हो गए हैं। करीब छह लोग घायल हो गए और कुछ के दबे होने की आशंका है। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने भी अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए भूस्खलन होने की जानकारी साझा की है। भूस्खलन के बाद बड़े स्तर पर राहत-बचाव कार्य किया जा रहा है। रियासी पुलिस-प्रशासन और एनडीआरएफ अलर्ट मोड पर हैं।
जम्मू में बाढ़ के चलते रात को आवाजाही पर रोक, संभाग में स्कूल बंद, 22 ट्रेनें रद्द
Latest Articles
2038 तक अमेरिका को पछाड़ भारत बन सकता है दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था! IMF के...
नई दिल्ली: वैश्विक परामर्श कंपनी ईवाई की रिपोर्ट के मुताबिक भारत 2038 तक खरीद शक्ति समानता (पीपीपी) के आधार पर दुनिया की दूसरी सबसे...
महाराष्ट्र के पालघर जिले में इमारत का एक हिस्सा ढहा; मां-बेटा समेत 12 की...
पालघर: वसई-विरार नगर निगम (वीवीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि वसई के नारंगी रोड पर स्थित चार मंजिला रमाबाई अपार्टमेंट का पिछला हिस्सा...
वित्त मंत्रालय की रिपोर्ट: अमेरिकी टैरिफ का सीधा प्रभाव सीमित, चुनौतियों से निपटने के...
नई दिल्ली। भारत से अमेरिका भेजे जाने वाले सामानों पर 27 अगस्त से 50 फीसदी टैरिफ लागू हो गया है। अमेरिका द्वारा भारतीय निर्यात...
“आत्मनिर्भर उत्तराखण्ड” का सपना हो रहा साकार”: सीएम धामी
देहरादून/पौड़ी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार का आत्मनिर्भर उत्तराखण्ड का संकल्प अब धरातल पर खिलता नज़र आ रहा है। जनपद...
एनडीएमए ने राज्य में राहत-बचाव कार्यों को सराहा, धराली और थराली में संचालित खोज...
देहरादून। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, गृह मंत्रालय, भारत सरकार ने धराली में संचालित राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की। इसके साथ ही इस...