19.3 C
Dehradun
Thursday, January 15, 2026


विदेश मंत्री जयशंकर ने अमेरिकी समकक्ष मार्को रुबियो से की बात, व्यापार और दुर्लभ खनिजों पर हुई चर्चा

नई दिल्ली। भारतीय विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर ने अपने अमेरिकी समकक्ष मार्को रुबियो से बातचीत की है। दोनों नेताओं के बीच परमाणु सहयोग, रक्षा और ऊर्जा जैसे अहम विषयों पर वार्ता हुई है। इस बातचीत की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा की। यह बातचीत ऐसे समय हुई है, जब एक दिन पहले ही नई दिल्ली में नियुक्त नए अमेरिकी दूत ने भारत-अमेरिका के बीच व्यापार समझौते पर फिर से बातचीत शुरू होने के संकेत दिए थे।
डॉ. जयशंकर ने ट्वीट में लिखा, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के साथ अभी एक अच्छी बातचीत संपन्न हुई। व्यापार, दुर्लभ खनिजों, परमाणु सहयोग, रक्षा और ऊर्जा जैसे अहम विषयों पर चर्चा हुई। जयशंकर ने कहा कि हम आगे भी इन व अन्य मुद्दों पर संपर्क में रहेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ट्रंप ने वर्ष के अंत तक द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने का लक्ष्य रखा था, लेकिन जुलाई में वॉशिंगटन द्वारा भारतीय वस्तुओं पर एकतरफा शुल्क लगाए जाने के बाद बातचीत ठप पड़ गई थी।
इससे पहले सोमवार को दोनों देशों के बीच तनाव को दूर कर द्विपक्षीय संबंधों को दोबारा मजबूत करने का संकेत देते हुए अमेरिका के नए राजदूत सर्जियो गोर ने कहा था कि वाशिंगटन के लिए भारत जितना आवश्यक कोई अन्य देश नहीं है और दोनों पक्ष व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। अपने आगमन संबोधन में उन्होंने महत्वपूर्ण खनिजों और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) पर अमेरिका के नेतृत्व वाले रणनीतिक गठबंधन ‘पैक्स सिलिका’ में भारत के शामिल होने के लिए निमंत्रण की भी घोषणा की थी।
गोर ने कहा था कि व्यापार समझौते पर अगली बातचीत मंगलवार को होने वाली है। उन्होंने कहा, अमेरिका और भारत केवल साझा हितों से ही नहीं जुड़े हैं बल्कि यह रिश्ता सर्वोच्च स्तरों पर आधारित है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले साल या उसके अगले साल भारत की यात्रा करेंगे। पदभार संभालने के कुछ ही घंटों बाद गोर द्वारा दिए गए इन बयानों को ट्रंप प्रशासन की ओर से ऐसे समय में एक सकारात्मक पहल के रूप में देखा जा रहा है।

spot_img

Related Articles

Latest Articles

राष्ट्रीय राजमार्गों पर आवारा पशुओं से हादसे रोकने की नई पहल, एनएचएआई ने शुरू...

0
नई दिल्ली: नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने बुधवार को कहा कि उसने नेशनल हाईवे पर आवारा मवेशियों के लिए रियल-टाइम सेफ्टी अलर्ट के...

अमेरिका ने 75 देशों के लिए रोका वीजा, रूस-ईरान, अफगानिस्तान सहित लिस्ट में कई...

0
वाशिंगटन: अमेरिका ने बड़ा फैसला लेते हुए 75 देशों के वीजा पर रोक लगा दी है। अमेरिकी स्टेट विभाग ने 75 देशों के लिए...

ईरान में बिगड़े हालात: MEA ने भारतीयों को तुरंत देश छोड़ने की सरकार ने...

0
नई दिल्ली। ईरान में पिछले दो सप्ताह के अधिक समय से जारी हिंसा और विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी...

लखनऊ में उत्तरायणी कौथिग में बोले मुख्यमंत्री धामी-संस्कृति, विकास और विरासत के साथ आगे...

0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज लखनऊ, उत्तर प्रदेश में पर्वतीय महापरिषद द्वारा आयोजित उत्तरायणी कौथिग में सम्मिलित हुए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने...

मुख्यमंत्री के निर्देश पर भूमि विवादों के त्वरित निस्तारण के लिए एक माह का...

0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में भूमि संबंधी विवादों के त्वरित और प्रभावी निस्तारण के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री...